मुंबई एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस जूही चावला का डायमंड का  झुमका गिर गया है जिसे उन्होंने पिछले 15 साल से सहेजकर रखा था। अभिनेत्री ने बताया कि ये झुमका उनके लिए बेहद खास था क्योंकि वो लगभग हमेशा ही इसे पहनकर रखती थीं। जूही चावला ने 13 दिसंबर को ट्विटर पर अपने डायमंड झुमके के खो जाने की खबर देते हुए लिखा कि इसे ढूंढने में मदद कीजिए। जूही अपना ईयररिंग खोने से परेशान हैं और उन्होंने कहा है कि जो भी उनकी ईयररिंग ढूंढ कर देगा वो उसे इनाम देंगी।

उन्होंने अपने बचे हुए एक डायमंड ईयररिंग की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘आज सुबह मैं मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 2, गेट नंबर 8 की तरफ जा रही थी।  मैंने Emirates Counter पर चेक इन किया, सिक्योरिटी चेक हुआ, लेकिन इसी दौरान कहीं मेरा डायमंड ईयररिंग गिर गया। अगर कोई मुझे मेरा ईयररिंग ढूंढ कर देता है तो मुझे बहुत खुशी होगी। कृप्या इसकी जानकारी पुलिस को दे दीजिए और मुझे खुशी होगी, मैं आपको इनाम दूंगी। ये मेरा मैचिंग पीस है, इसे मैं पिछले 15 सालों से लगभग हर दिन पहनती हूं। इसे ढूंढने में प्लीज़ मेरी मदद कीजिए। धन्यवाद।’

जूही चावला के ईयररिंग खो जाने वाला उनका ट्वीट तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैन्स ईयररिंग के मिल जाने की दुआ भी कर रहे हैं। हालांकि कुछ लोग ऐसे ट्वीट पर भी चुटकुले अंदाज़ में जूही को जवाब देते दिखे।  जुल्फिकार लिखते हैं, ‘परेशान मत होइए। या तो ईयररिंग आपके पास आ जाएगा या फिर उससे किसी का लोन चुकता हो जाएगा।’

 

आशु शर्मा लिखते हैं, ‘मैम मुंबई एयरपोर्ट पर घुसते ही जर जगह कैमरे लगे होते हैं। आप बॉम्बे एयरपोर्ट ऑपरेटर को एक मेल भेजिए, वो जरूर आपकी मदद करेंगे।’ विपिन पटवारी लिखते हैं, ‘वो केवल एक डायमंड नहीं था। उसे उन्होंने पिछले 15 सालों से पहन रखा था और इस कारण वो और ज़्यादा कीमती हो गया है। इसलिए अगर कोई सच में उनकी मदद कर सकता है तो ये बहुत अच्छी बात होगी।’

जगप्रीत सिंह लिखते हैं, ‘किसी सेलेब्रिटी की तरफ से ऐसी पोस्ट देखकर अच्छा लगा। हम प्रार्थना करेंगे कि आपकी ईयररिंग आपको जल्द मिल जाए।’ सौरभ अहिरेकर लिखते हैं, ‘मैम आप अपने लिए कोई दूसरी ईयररिंग बनवा लीजिए। अगर किसी को मिलता भी है आपका ईयररिंग तो वो आपको वापस नहीं देने वाला। मैं आपकी भावनाएं समझ सकता हूं लेकिन ये कलयुग है, यहां सब अपनी सोचते हैं।’