Judgementall Hai Kya Box Office Collection Day 7: प्रकाश कोवेलामुदी का निर्देशन में बनी फिल्म जजमेंटल है क्या बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है। फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। हालांकि पहले वीकेंड के बाद फिल्म की कमाई में थोड़ी कमी आई थी। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपने बजट के आंकड़े को छूने में सफल रही है। फिल्म ने 26 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक की थी। फिल्म पहले दिन (26 जुलाई) को 5 करोड़ 40 लाख रुपए की कमाई करने में सफल रही। इसके बाद वीकेंड में फिल्म की कमाई में थोड़ा उछाल देखने को मिला। दूसरे-तीसरे दिन (27-28 जुलाई) को मिलाकर फिल्म ने 16 करोड़ 65 लाख रुपए का बिजनेस किया।

कंगना की फिल्म जजमेंटल है क्या की कमाई में वीकेंड के बाद वीकडेज में करीब 70 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने 29 जुलाई को 2 करोड़ 60 लाख रुपए की कमाई की। इसके बाद फिल्म ने 30 जुलाई को 2 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। 31 जुलाई को फिल्म की कमाई 2.5 करोड़ रुपए हुई। 1 अगस्त को फिल्म ने करीब 2 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। बताया जा रहा है कि फिल्म 2 अगस्त को भी करीब 2-3 करोड़ रुपए की कमाई करने में सफल हो सकती है। ऐसे में फिल्म का कुल कलेक्शन 30 करोड़ हो गया है।

मर्डर मिस्ट्री पर आधारित जजमेंटल है क्या राजकुमार राव और कंगना रनौत की दूसरी फिल्म है। इसके पहले दोनों को साल 2013 में विकास बहल की फिल्म क्वीन में देखा गया था। जजमेंटल है क्या के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर कृति सेनन और दिलजीत दोसांझ की फिल्म अर्जुन पटियाला ने भी दस्तक दी थी। हालांकि कॉमेडी और ड्रामा फिल्म को दर्शकों ने नकार दिया और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई है। आज सिनेमाघरों में सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म खानदानी शफाखाना (Khandaani Shafakhana) रिलीज हो रही है। ऐसे में देखना होगा कि क्या कंगना की फिल्म को मिलेगी सोनाक्षी की फिल्म से टक्कर?

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)