Judgementall Hai Kya Box Office Collection Day 6: फिल्म जजमेंटल है क्या ने 26 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। कंगना और राजकुमार राव स्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अन्य फिल्मों से टक्कर मिलने के बावजूद भी धांसू कमाई कर रही है। फिल्म ने रिलीज के दिन से बॉक्स ऑफिस पर अपने पांव जमा लिए थे। वीकेंड के बाद वीकडेज में भी मर्डर मिस्ट्री पर आधारित फिल्म को दर्शक मिल रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 29 करोड़ की लागत से तैयार हुई जजमेंटल है क्या ने बॉक्स ऑफिस पर अपने आंकड़े को छू लिया है। ऐसे में फिल्म जजमेंटल है क्या को हिट माना जा रहा है।
फिल्म ने पहले दिन (26 जुलाई) 5 करोड़ 40 लाख रुपए, दूसरे दिन (27 जुलाई) को 8 करोड़ 2 लाख रुपए, तीसरे दिन (28 जुलाई) फिल्म ने 8 करोड़ 62 लाख रुपए का बिजनेस किया था। चौथे दिन (29 जुलाई) फिल्म 6-7 करोड़ रुपए की कमाई करने में सफल रही है। पांचवें दिन फिल्म ने करीब 3-4 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने छठवें दिन करीब 3 करोड़ रुपए के आसपास की कमाई की है। ऐसे में फिल्म का अबतक का कुल कलेक्शन 30 करोड़ से ज्यादा हो गया है।
फिल्म में कंगना ने बॉबी नाम की सनकी लड़की का किरदार निभाया है और राजकुमार राव ने केशव नाम के शख्स का रोल अदा किया है। फिल्म में दिखाया जाता है कि केशव बॉबी के घर पर रहने के लिए आता है, इस दौरान बॉबी का पूरा ध्यान केशव की ओर ही रहता है। अचानक से एक दिन मर्डर हो जाता है। मर्डर के संदिग्ध बनते हैं बॉबी और केशव। दोनों ही एक-दूसरे पर इस मर्डर का इल्जाम लगाते हैं। आखिर किसने किया है मर्डर फिल्म में यही राज है। फिल्म में को पब्लिक के अलावा क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला।