बॉलीवुड से लेकर साउथ में शानदार फिल्में आने वाली हैं। इसमें कुछ की शूटिंग्स चल रही हैं तो कुछ की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास कम समय होता है कि वो थिएटर में जाकर फिल्में देख लें। अगर आप थिएटर में फिल्मों का आनंद नहीं ले पा रहे हैं तो इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने वाली बेहतरीन फिल्मों और वेब सीरीज से अपना मनोरंजन कर सकते हैं। इस वीकेंड ‘जुबली’ से लेकर ‘अयोथी’ तक शानदार मूवीज रिलीज होने वाली हैं।
‘जुबली’
इस वीकेंड डायरेक्टर विक्रामादित्य मोटवानी की वेब सीरीज ‘जुबली’ रिलीज होने वाली है। इसे दो भागों में रिलीज किया जाएगा। इसका पहला पार्ट 7 अप्रैल और दूसरा 14 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो से रिलीज किया जाएगा। ये एंटरटेनमेंट का जबरदस्त डोज देखने के लिए मिलने वाला है। इसमें आपको हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का गोल्डन पीरियड देखने के लिए मिलने वाला है। अगर इसकी स्टारकास्ट की बात की जाए तो इसमें प्रोसेनजीत चटर्जी, अदिति राव हैदरी, अपारशक्ति खुराना, सिद्धांत गुप्ता और राम कपूर लीड रोल में दिखाई देने वाले हैं।
‘अयोथी’
तमिल फिल्म ‘अयोथी’ (Ayothi) को 7 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 से रिलीज किया जाएगा। इसका निर्देशन आर मनतिरा मूर्ति द्वारा निर्देशित किया गया है। इससे वो डायरेक्शन में डेब्यू कर रहे हैं। इसमें अयोध्या के एक परिवार की कहानी को दिखाया गया है, जो कि रामेश्वरम जाता है। इसकी कहानी एक रियल इवेंट पर आधारित है।
‘बीफ’
अपकमिंग वेब सीरीज ‘बीफ’ (Beef) को नेटफ्लिक्स से 6 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा। इसमें स्टीवन येन और अली वॉन्ग लीड रोल में हैं। ये एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है।
‘ब्योमकेश’
बंगाली सीरीज ‘ब्योमकेश’ (Byomkesh) को 7 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म होईचोई से जारी किया जाएगा। इसमें अनिरबाल भट्टाचार्य, रिद्धिमा घोष, भास्वर चटर्जी, बाबू दत्ता रॉय जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं। इसका निर्देशन सुदीप्तो रॉय ने किया है।
IRL: इन रियल लव
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स से एक नई रियलिटी डेटिंग सीरीज ‘IRL: इन रियल लव’ रिलीज की जाएगी। इसे 6 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा। इस शो को गौहर खान और रणविजय सिंह होस्ट करेंगे। इसमें 4 सिंगल व्यक्तियों की कहानी दिखाई जाएगी।
‘रमनचम’
मलयालम फिल्म ‘Romancham’ एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। इसका निर्देशन जीतू माधवन ने किया है। इसमें सुबिन शाहिर, अर्जुन अशोकन, चेम्बन विनोद जोस जैसे कलाकार लीड रोल में हैं। इसे 7 अप्रैल को डिज्नी हॉटस्टार से रिलीज किया जाएगा।