बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर भी उन्ही की तरह एक शानदार कॉमेडी एक्टर हैं। हाल ही में जॉनी ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो अपनी बेटी जेमी लीवर के साथ नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में दोनों साल 2002 में आई फिल्म आवारा पागल दीवाना के एक सीन को करते हुए नजर आ रहे हैं। टिकटॉक पर जॉनी लीवर की बेटी के अकाउंट से बनाई गई इस वीडियो में जॉनी लीवर परेश रावल की एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं तो वहीं उनकी बेटी जैमी लीवर अपने पापा के किरदार में दिखाई दे रही है। ये वीडियो फिल्म के एक मशहूर डायलॉग सीन पर बनाई गई है।
My daughter @Its_JamieLever did this for me, and I did this for you baapu! @SirPareshRawal https://t.co/zQI3PN1ofz
— Johny Lever (@iamjohnylever) March 17, 2020
इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए जॉनी लीवर ने परेश रावल के लिए लिखा इस वीडियो को मेरी बेटी ने मेरे लिए बनाया है और मैने अपने दोस्त के लिए बनाया है। जॉनी ने इस वीडियो में परेश रावल को टैग भी किया इसके बाद परेश रावल ने वीडियो पर रीट्वीट करते हुए जॉनी लीवर के लिए एक बड़ा मैसेज लिखा, उन्होंने जॉनी लीवर का धन्यवाद करते हुए कहा – थैंक्स जॉनी भाई आप मेरे पसंदीदा कलाकार और एक बेहतरीन इंसान हैं। जेमी लीवर एक प्रतिभाशाली कलाकार होने के साथ-साथ खुशियों का पिटारा भी है, आप दोनों की जोड़ी हमेशा खुश रहे इसके लिए मेरी शुभकामनाएं।
Ha hA hA hA … Thanks Johny bhai as you are my favourite and one of the finest human being I know of … Jamie is a hugely talented bundle of joy and fun … my regards to both of you and be god with you . @iamjohnylever @Its_JamieLever https://t.co/emToikdlbo
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) March 17, 2020
बता दें परेश रावल और जॉनी लीवर की जोड़ी कई हिंदी फिल्मों एक साथ नजर आ चुकी है। दोनों के एक साथ कई कॉमेडी फिल्मों के सीन दर्शकों के दिलों में आज भी ताजा हैं। दोनों फिर हेरा फेरी, आवारा पागल दीवाना जैसी कई फिल्मों में अपनी कॉमेडी के दम पर दर्शकों को गुगुदाते रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो परेश रावल हेरा फेरी 3, हंगामा 2 जैसी कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। वहीं दिग्गज कॉमेडियन जॉनी लीवर को पिछले साल दीपावली के मौके पर आई अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म हाउसफुल-4 में देखा गया था।