दिग्गज कॉमेडियन जॉनी लीवर ने हाल ही में फिल्मों और स्टैंड-अप कॉमेडी में बदलाव को लेकर बात की है और साथ ही चिंता भी जताई है। चार दशकों से भी ज़्यादा के करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके लीवर को लंबे समय से एक साफ-सुथरे, पारिवारिक कलाकार के रूप में जाना जाता रहा है। अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में जॉनी लीवर ने आजकल कॉमेडी में अश्लीलता और डबल मीनिंग जोक्स को लेकर निराशा व्यक्त की है।
हॉलीवुड को कॉपी कर रहे कलाकार
कुनिका सदानंद के यूट्यूब चैनल पर जॉनी लीवर ने कहा, “हॉलीवुड फिल्मों की वजह से आजकल लोग खुलेआम गालियां दे रहे हैं। वेस्ट में, अभद्र भाषा का इस्तेमाल और भद्दे चुटकुले बनाना आम बात है, और अब हमारे अभिनेता और कॉमेडियन भी उनकी नकल कर रहे हैं। उन्हें एक आदत पड़ गई है। वो अब सिर्फ अंग्रेजी फिल्में ही देखते हैं।” उनकी बात सुनकर कुनिका ने भी सहमति जताते हुए कहा, “उनमें से बहुत से लोग अब ठीक से हिंदी भी नहीं जानते।”
जॉनी लीवर ने आगे बताया कि इस बदलाव ने संवेदनाओं को कैसे प्रभावित किया है। “वो हॉलीवुड से हूबहू चीजे सीख लेते हैं, ये सोचकर कि ‘चल जाएगा, क्या फर्क पड़ता है।’ इसी तरह डबल मीनिंग वाले जोक्स इतने आम हो गए हैं।”
जॉनी लीवर यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, “आजकल ज्यादातर स्टैंड-अप कंटेंट डबल मीनिंग से भरा होता है। लेकिन जब हमें इस कला की ट्रेनिंग दी गई थी, तो हमें सिखाया गया था कि कभी भी इस रास्ते पर न चलें। अगर हम डबल मीनिंग वाली बातें करने लगें, तो इन लोगों की औकात भी नहीं सामने खड़े रहने की। लेकिन हमने कभी वो रास्ता नहीं चुना।”
उन्होंने आज के कॉमेडियन को एक छोटी सी चुनौती दी और अपनी बात को खत्म करते हुए कहा, “अगर वे वाकई टैलेंटेड हैं, तो मैं उन्हें चैलेंज देता हूं, कुछ साफ-सुथरा बोलें और फिर भी लोगों को हंसाएं। यही असली परीक्षा है। मैं ये नहीं कह रहा कि वे बुरे हैं, लोग उनके कंटेंट का आनंद ले रहे हैं। लेकिन मेरे पास एक पारिवारिक दर्शक वर्ग है। मुझे इसके प्रति जवाबदेह होना होगा।” उन्होंने बताया कि उनकी बेटी जेमी लीवर भी अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए सोलो शो करती हैं और अश्लीलता का सहारा नहीं लेतीं।
जॉनी लीवर की बेटी जेमी ने भी हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में खुद के साथ हुए बुरे अनुभव के बारे में बात की थी। जब खुद को निर्देशक बताकर किसी शख्स ने उनसे गलत डिमांड की थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…