Parmanu box office collection: बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम की फिल्म ‘परमाणु’ 25 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में जॉन के साथ अभिनेत्री डायना पेंटी लीड भूमिका में हैं। फिल्म बॉक्सऑफिस पर संतोषजनक कमाई कर रही है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के आंकड़ों के बारे में जानकारी दी है। तरण ने ट्वीट में बताया है कि फिल्म के लिमिटेड प्रमोशन और शुक्रवार को आईपीएल के सेमी फिनाले और रविवार को आईपीएल का फिनाले होने के कारण भी कलेक्शन ठीक-ठाक रहा। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म अब आने वाले वीकेंड पर अच्छी कमाई कर सकती है।
तरण के ट्वीट के अनुसार, ‘परमाणु’ ने शुक्रवार को 4 करोड़ 82 लाख रुपए, शनिवार को फिल्म ने 7 करोड़ 64 लाख रुपए की कमाई की, रविवार को फिल्म ने 8 करोड़ 32 लाख रुपए का बिजनेस किया है। इस हिसाब से फिल्म का भारत में अबतक 20 करोड़ 78 लाख रुपए हो गया है। फिल्म को मिलने वाली स्क्रीन्स की बात करें तो परमाणु को 1935 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। ओवरसीज 270 और वर्ल्ड वाइड 2205 स्क्रीन्स पर फिल्म रिलीज हुई।
#Parmanu crosses ₹ 20 cr mark… RESPECTABLE TOTAL… Limited promotion/awareness + #IPL semi-finals [Fri] and #IPL finals [Sun] hit biz hard… Weekdays crucial… Fri 4.82 cr, Sat 7.64 cr, Sun 8.32 cr. Total: ₹ 20.78 cr [1935 screens]. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 28, 2018
फिल्म में डायना और जॉन दोनों ही सेना के अधिकारी के किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म की कहानी की बात करें तो जॉन ने एक आईएएस अधिकारी का भी रोल अदा किया है, हालांकि बाद में कुछ ऐसे हालात बन जाते हैं कि जॉन को सेना के अधिकारी की भूमिका निभानी पड़ती है। फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है। ‘परमाणु : द स्टोरी ऑफ पोखरण’ साल 1998 में हुए परमाणु परीक्षण पर आधारित है।