बॉलीवुड सेलेब्स इन दिनों सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहने लगे हैं। वहीं कई ऐसे स्टार्स भी हैं जो इस दौरान सोशल मीडिया में काफी ट्रोल भी हुए। आज कल सोशल मीडिया फिल्मों को प्रमोट करने का भी जरिया बन गया है। इसके चलते स्टार्स अपनी अपकमिंग फिल्मों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए ट्विटर,फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते रहते हैं। हाल ही में ऐसे कई बॉलीवुड स्टार्स रहे जो सोशल मीडिया में अपने पोस्ट किए जाने को लेकर सुर्खियों में बने रहे और खूब ट्रोल हुए। हम आपको ऐसे ही कुछ स्टार के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपनी फिल्मों को प्रमोट करने के चलते सोशल मीडिया में उल्टा सीधा लिख गए इसके बाद लोगों ने उनकी क्लास लगा दी।
हाल ही में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘ए जेंटलमैन’ रिलीज हुई है। वहीं अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए फिल्म के एक्टर्स जैकलीन फर्नांडिस और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सोशल मीडिया का खूब सहारा लिया। इस दौरान सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा किया जिससे लोग भड़क गए। उनके गलत शब्दों के चुनाव के चलते लोगों ने उन्हें ट्विटर पर ट्रोल किया इसके चलते उन्हें अपना ट्वीट डिलीट करना पड़ा। दरअसल पिछले दिनों हरियाणा में ‘राम रहीम वर्डिक्ट’ को लेकर काफी हो-हल्ला हो रहा था। वहीं अशांति और हिंसा का वातावरण भी था। वहीं सिद्धार्थ ने इस बीच अपनी फिल्म के प्रमोशन को लेकर ट्वीट कर दिया। उन्होंने लिखा ‘हरियाणा के लोगों, कृपया सेफ रहें। आशा है आप हमारी फिल्म देख पाएंगे। #जेंटलमैन #पीसएंडलव’। इसके बाद तो सिद्धार्थ सबकी नजरों में आ गए। वहीं वह ट्विटर पर ट्रोल होने लगे।
वहीं एक्टर जॉन अब्राहम ने भी सिद्धार्थ जैसी ही गलती की। जल्द ही जॉन अब्राहम की फिल्म ‘परमाणु’ फ्लोर पर आने वाली है। अपनी फिल्म के प्रमोशन को लेकर जॉन अब्राहम ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया। उनका यह ट्वीट ‘नॉर्थ कोरिया हाइड्रोजन बॉम्ब’ से संबंधित था। जॉन अब्राहम ने अफेक्डेट एरिया का मैप पिक्चर पोस्ट किया और लिखा कि उनकी फिल्म इससे संबंधित है।
इसको लेकर लोगों ने जॉन को काफी कुछ कहा।