बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम अपने लुक और बॉडी के चलते अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। जॉन कई हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं। जॉन फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले मॉडलिंग करते थे। यहीं से उनकी एंट्री फिल्म इंडस्ट्री में हुई थी। जॉन ने साल 2003 में फिल्म ‘जिस्म’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। फिल्म में उनके साथ बिपाशा बसु लीड रोल में नज़र आई थीं। लेकिन क्या आपको पता है कि जॉन की सबसे पसंदीदा एक्ट्रेस कौन सी थी।

एक टीवी शो में करण जौहर जॉन से पूछते हैं, ‘आपके किसके फैन रहे हैं? किस एक्ट्रेस के लिए पागल हो जाते हैं?’ जॉन अब्राहम कहते हैं, ‘मेरा बचन से क्रश माधुरी दीक्षित थीं। वह बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस हैं। जब आपको किसी पर क्रश होता है तो फिर वो खूबसूरत ही लगता है। अगर एक्टर्स की बात करूं तो मैं अमिताभ बच्चन को बहुत पसंद करता था। अमिताभ बच्चन कमाल के एक्टर हैं, यहां तक कि हम तो बचपन में उनका गाना तक भी कॉपी करते थे।’

दोस्ताना के शूट पर हुआ था कुछ ऐसा: जॉन आगे कहते हैं, ‘वाकई में अमिताभ बच्चन सबसे अलग हैं। उनके गाने ‘खइके, पान बनारस वाला’ पर तो हम खूब डांस करते थे।’ करण जौहर अचानक कहते हैं, ‘वैसे आप ज्यादा डांस करते नहीं हैं। आपको क्या लगता है हीरो जो नाचते हैं वो स्टूपिड होते हैं?’ जॉन कहते हैं, ‘मुझे ज्यादा डांस करना आता नहीं है। मुझे याद है दोस्ताना के शूट पर जब मैं डांस कर रहा था तो आप मुझपर हंस रहे थे। वहां अभिषेक बच्चन भी मौजूद थे।’

जॉन अब्राहम कहते हैं, ‘मैं अपने परिवार के लिए बहुत सारी चीजें करना चाहता हूं और मां-बाप का ख्याल रखना चाहता हूं। मेरा परिवार मूल रूप से केरल से आता है। मुझे हमेशा मलयाली होने का गर्व रहेगा।’ करण कहते हैं, ‘लड़के जब आपको देखकर पागल होते हैं तो क्या आपको अजीब लगता है?’ जॉन कहते हैं, ‘ मुझे बिल्कुल गलत नहीं लगता। लड़के मुझसे कनेक्ट करते हैं। क्योंकि मैं साधारण से परिवार से आता हूं। मेरे ज्यादातर फैन्स भी साधारण परिवार के हैं। मुझे शाहरुख खान ने एक कॉम्पीटीशन में सम्मानित किया था।’