30 सितंबर 2011 को रिलीज हुई फिल्म फोर्स का सीक्वल ‘फोर्स 2’ जल्द ही आने जा रहा है। फिल्म में स्टार कास्ट की बात करें तो इस बार भी जॉन अब्राहम लीड रोल में होंगे और हीरोइन के तौर पर होंगी बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा। चूंकि फिल्म की रिलीज डेट 18 नवंबर तय की गई है इसलिए टीम अभी से प्रमोशन में जुट गई है। सबसे ज्यादा टीआरपी वाले टीवी धारावाहिक ‘द कपिल शर्मा शो’ में भी फिल्म की स्टार कास्ट जल्द नजर आएगी। एक्ट्रेस सोनाक्षी ने अपने ट्विटर हैंडल से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें जॉन अब्राहम, सोनाक्षी और ताहिर राज भसीन शो के सेट पर नजर आ रहे हैं। इनमें से एक एक तस्वीर में सोनाक्षी कपिल शर्मा के साथ खड़ी नजर आ रही हैं और जॉन अलग खड़े हंस रहे हैं।

गौरतलब है कि फिल्म का ट्रेलर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित फिल्म ‘एमएस धोनी – द अनटोल्ट स्टोरी’ की रिलीजिंग डेट पर जारी किया जाएगा। नीरज पांडे निर्देशित यह फिल्म 30 सितंबर को रिलीज होगी जिसके साथ फोर्स 2 का ट्रेलर रिलीज होगा। ‘फोर्स 2’ के सह-निर्माता विपुल शाह ने कहा, ‘पूरा देश हमारे बेहतरीन कप्तान की कहानी देखने का इंतजार कर रहा है और हम यह घोषणा करना चाहते हैं कि ‘फोर्स 2’ का ट्रेलर भी ‘एम.एस. धोनी : द अनटोल्ड’ के साथ ही आएगा।’जॉन बॉलिवुड के एकमात्र ऐसे सितारे हैं, जो धोनी की शादी में भी शामिल हुए थे। ऐसे में धोनी को भी अपनी फिल्म के साथ जॉन की फिल्म का ट्रेलर रिलीज किए जाने में कोई दिक्कत नहीं है।

force-2-team

sonakshi-john-and-kapil

sonakshi-john-kapil-sharma

sonakshi-sinha-and-john-abrahim