JNU Attack: तापसी पन्नू ने जेएनयू अटैक पर ट्वीट क्या किया, ट्रोल्स उनके पीछे पड़ गए। एक्ट्रेस के JNU Violence पर टिप्पणी करने पर लोग उन्हें ट्रोल कर कहने लगे कि एक्ट्रेस ने इस ट्वीट को करने के लिए पैसे लिए हैं। एक ट्रोल ने जब तापसी के लिए कहा- ‘मनी पैसे से याद आया सिस्टर क्या आपको आपकी पेमेंट मिल गई है? कल वाले ट्वीट की या अभी नहीं?’

इस  ट्वीट का जवाब देने के लिए तापसी पन्नू खुद उतर पड़ीं मैदान में। एक्ट्रेस ने ट्रोल को करारा जवाब देते हुए कहा- नो सिस्टर..आपका लिखा हुआ बहुत ही छोटा है ऐसी डील नहीं करती मैं तो मैंने डील ही कैंसल कर दी। अगली बार कोट के साथ-साथ सोच भी थोड़ी ऊंची करना।’

दरअसल तापसी ने एक ट्वीट किया था जिसमें दो लोग लड़ते दिखे थे। तापसी ने इसे कैप्शन दिया था-‘ओह नो! मैंने तुम्हें पूरे पैसे दिए थे। लेकिन तुमने काम पूरा नहीं किया। अब मैं तुम्हारे पैसे काटूंगी अगले पोस्ट में।’ यहां जैसे ही पैसा शब्द आया तापसी के खिलाफ ट्वीट किया जाने लगा कि जेएनयू अटैक पर भी जो उन्होंने ट्वीट किया था वह उन्होंने पैसे लेकर किया था।

इसके बाद तो तापसी को ये तक कहा जाने लगा कि वह सही गलत नहीं समझीं। तो किसी ने पूछा -क्या तुम इंडियन हो? इस पर तापसी ने बराबर जवाब दिया-‘अब तुम्हारे को भी पेपर दिखाने है क्या?’

तापसी पन्नू बेबाक हैं। ऐसे में उन्होंने भी JNU पर हुए हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अपने पोस्ट पर लिखा- ‘इस तरह की कंडीशन में हम क्या सोचें कि हमारा फ्यूचर क्या शेप ले रहा है? हम सभी के लिए बहुत भयानक सच है। यह एक बहुत बड़ा डैमेज है। किस तरह का भविष्य बन रहा है ये? बहुत दुखद।’

तापसी पन्नू के जेएनयू हमले पर प्रतिक्रिया देने के बाद हेटर्स उनके पीछे पड़ गए। कई लोग उन्हें बुरा भला बोलते हुए दिखे। तो वहीं तापसी की बोल्डनेस को देखते हुए फैंस उनकी तारीफें करते नजर आए। कई लोग कहते नजर आए कि तापसी आप आइरन लेडी जैसी हैं। कम से कम बॉलीवुड से आपने हिम्मत तो दिखाई इस पर रिएक्ट करने की। तो किसी ने कहा- तुम बहुत मजबूत हो शुक्रिया मामले पर मुंह खोलने के लिए। तो किसी ने लिखा- सेल्यूट मैम आप हमेशा हमारे लिए खड़ी होती हैं।