JNU Attack, Deepika Padukone, Chhapaak: जेएनयू में हुई हिंसा के बाद से प्रोटेस्ट में पहुंची दीपिका पादुकोण की हर तरफ चर्चा हो रही है। कुछ लोग दीपिका का JNU जाना सिर्फ एक मार्किटिंग प्लान बता रहे हैं तो कोई कह रहा है कि दीपिका पादुकोण का JNU आने का फैसला गलत है। इस वजह से लोग दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक का बहिष्कार करने की बात भी कह रहे हैं। क्या वाकयी दीपिका के जेएनयू प्रोटेस्ट में पहुंचने से उनकी फिल्म Chhapaak के कलेक्शन पर प्रभाव पड़ेगा? ये बड़ा सवाल है। जो दीपिका के फैंस के जहन में भी है।

दीपिका को लेकर ट्विटर पर कहा जा रहा है कि यह छपाक के लिए हासिल किया गया पब्लिसिटी स्टंट था। फिल्म ट्रेड पंडितों का इसपर कहना है कि दीपिका पादुकोण ने JNU जाकर बहुत हिम्मत दिखाई है। कई लोग दीपिका के इस कदम से नाखुश हैं और उनकी फिल्म छपाक को बॉयकॉट करने की बात कर रहे हैं। फिल्म की प्रोड्यूसर होने के नाते दीपिका के लिए ये और डरावना हो जाता है।

जब दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत आई थी, तभी भी उनके साथ बॉयकॉट सीन हुआ था। करणी सेना इस बात पर अड़ी थी कि उनकी फिल्म पद्मावत को तुरंत हटाया जाए। दीपिका को कई धमकियां भी मिली थीं लेकिन फिर भी फिल्म सुपरहिट हुई और पद्मावत ने 300 से ज्यादा सिर्फ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ही कमाए।

कहा जा रहा है कि जो लोग अब दीपिका की छपाक का विरोध कर रहे हैं वह लोग इस फिल्म को देखेंगे ही वहीं फिल्म को माउथ टु माउथ भी खूब पब्लिसिटी मिलेगी। ऐसे में वह लोग भी खुद को नहीं रोक पाएंगे।

बता दें, 10 जनवरी को दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक आ रही है। फिल्म को काफी पब्लिसिटी मिल चुकी है। ट्रेलर भी दर्शकों को काफी पसंद आया था। इमोशनल फिल्म को देखने के लिए ज्यादातर एडवांस बुकिंग भी हो रही हैं। ऐसे में लग रहा है कि दीपिका की ये फिल्म पद्मावत की तरह ही कुछ नया रिकॉर्ड बना सकती है। लेकिन फिल्म कितनी उम्मीदों पर खरी उतरती है ये देखना दिलचस्प होगा।