JNU Attack, Deepika Padukone at JNU: दीपिका पादुकोण के जेएनयू (JNU) पहुंचने से ट्विटर पर यूजर्स के बीच जंग सी छिड़ गई है। कुछ लोग हैशटैग के साथ दीपिका के विरोध में हैं जिसके चलते वह उनकी अपकमिंग फिल्म Chhapaak का बॉयकॉट कर रहे हैं। तो दूसरी तरफ हैं दीपिका के समर्थक जो कि कह रहे हैं कि दीपिका ने जो किया ठीक किया ‘हम उनके साथ हैं।’
ऐसे में ट्विटर पर #BoycottChhapaak और #ISupportDeepika ट्रेंड पर है। लेकिन खास बात ये है कि #BoycottChhapaak पर #ISupportDeepika भारी पड़ता नजर आ रहा है। हजारों लोग दीपिका और छपाक पर ट्वीट कर अपना विरोध और समर्थन दर्शा चुके हैं।
#BoycottChhapaak पर अब तक 291k और #ISupportDeepika पर 384k ट्वीट्स गिर चुके हैं। जिससे साफ जाहिर होते है कि दीपिका पादुकोण के समर्थक ट्वविटर पर मोर्चा संभाले हुए हैं। इससे ये भी जाहिर होता है कि दीपिका की छपाक के बॉयकॉट को लेकर हल्ला मचा रहे लोग कम हैं। ऐसे में हो सकता है कि छपाक की रिलीज के बाद फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर इसका कुछ खास असर नहीं पड़ेगा।
बता दें, दीपिका जब जेएनयू पहुंची थीं तब वह किसी से कुछ नहीं बोली थीं। दीपिका की चुप्पी कुछ छात्रों को खटकी थी! कन्हैया कुमार जो प्रोटेस्ट का नेतृत्व कर रहे थे उन्होंने कहा कि अच्छा दीपिका यहां आईं थीं। हम नहीं देख पाए। यही नहीं कन्हैया कुमार ने कहा कि ना ही उनसे मिले ना ही कोई बात हुई है। हालांकि इस बात को लेकर लोगों ने कन्हैया कुमार को घसीटा है। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वह दीपिका के ठीक सामने नजर आ रहे हैं। लोग बोल रहे हैं ठीक सामने खड़ी है और बहाने बना रहा है कि नहीं देखा।
10 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म छपाक के प्रमोशन में उतरीं दीपिका पादुकोण जब JNU पहुंची तो सब शॉक थे। कई लोगों ने खराब हालातों में दीपिका के जेएनयू पहुंचने पर सवाल उठाए और कहा कि ‘उनकी पीआर टीम का ये फैसला गलत है।’
लेकिन कई लोग दीपिका के समर्थन में आकर कह रहे हैं कि ‘दीपिका का फैसला एक दम सही है। वह ये जानती थीं कि उनके जेएनयू जाने से उन्हें परेशानी होगी फिर भी उन्हें महसूस हुआ कि इस वक्त सही के साथ खड़ा होना चाहिए इसलिए वह आईं।’