Bigg Boss OTT 2 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। शो को टॉप 5 फाइनलिस्ट मिल चुके हैं। जिया शंकर फिनाले के बेहद करीब पहुंचकर घर से बेघर हो गई हैं। जबकि मनीषा रानी, एल्विश यादव, अभिषेक ने फाइनलिस्ट की सूची में अपनी जगह बना ली है। वहीं पूजा भट्ट और बेबिका धुर्वे शो के पहले 2 फाइनलिस्ट बन चुके थे। बिग बॉस ने मिड वीक एविक्शन किया, जिसमें वोटों की कमी के कारण जिया को शो से आउट होना पड़ा। लेकिन जिया ने अब तक घर में बने रहने के लिए अपनी जनता को धन्यवाद किया।
ऐसे एविक्ट हुईं जिया शंकर
बुधवार को बिग बॉस ने गार्डन एरिया में घरवालों को एक टास्क दिया। जिसमें एक कैलेंडर रखा गया और उसमें हर पन्ने के साथ उन कंटेस्टेंट्स की फोटो थी जो घर से बाहर जा चुके हैं। बेबिका से पन्ने पलटने को कहा गया। हर पन्ने में शो से आउट हुए घरवाले की यादें थीं। आखिरी पन्ने तक पहुंचते पर बिग बॉस ने किसी एक घरवाले को आगे आकर पन्ना पलटने को कहा, अभिषेक मल्हान ने आकर आखिरी पन्ना पलटा और उसमें जिया की यादें दिखाई गई। इसके बाद जिया ने मुख्य द्वार से एग्जिट ली।
जिया के एविक्शन से दुखी फैंस
जिया के आउट होते ही ट्विटर पर उनके फैंस की प्रतिक्रिया सामने आने लगी। लोगों ने उनके एग्जिट का वीडियो शेयर करते हुए दुख जताया है। फैंस का कहना है कि जिया ये शो जीतना डिजर्व करती थीं। वहीं कुछ ने शो के मेकर्स पर आरोप लगाया है कि जिया को शुरू से कमजोर बताकर उन्हें बाहर निकाला गया है। जबकि एग्जिट लेते समय जिया अपने चेहरे पर अपनी स्माइल लेकर निकलीं।
जिया ने बिग बॉस को धन्यवाद बोला। भावुक होकर जिया ने कहा कि बिग बॉस के घर ने उन्हें बहुत कुछ दिया है। वही उनके लिए सबसे बड़ी ट्रॉफी है। जिया ने कहा,”थैंक यू अपने घर में बुलाने के लिए। यहां पर रहने का मौका देने के लिए। इस घर से बहुत कुछ लेकर जा रही हूं। जिया की जनता थैंक यू सो मच। हम विनर्स हैं। मैं अपनी असली ट्रॉफी लेकर आ रही हूं। यहां तक साथ देने के लिए थैंक यू।”
मनीषा ने कर दी थी भविष्यवाणी
लाइव फीड में दिखाया गया था, एल्विश ने मनीषा से सवाल किया था कि क्या उन्होंने अपना सामान पैक कर लिया है। इसपर मनीषा रानी ने कहा था कि इस बार जिया जा रही हैं। इस बात को लेकर वह काफी श्योर नजर आई थीं।