ओटीटी का क्रेज लोगों के बीच लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रोड्यूसर भी ओटीटी प्रोजेक्ट्स को करने में रुचि दिखा रहे हैं। यह कहना लाजमी होगा कि बड़े पर्दे की फिल्मों पर भी कुछ चुनिंदा वेब सीरीज भारी पड़ जाती है। आज बात एक ऐसी सीरीज की कर रहे हैं, जिसके 4 सीजन आ चुके हैं और दर्शकों के इसके पांचवें सीजन का इंतजार है। सीरीज को लेकर एक अन्य रोचक बात यह भी है कि इसे काफी बड़ी संख्या में अवॉर्ड मिले है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

गांव की साधारण कहानी दिखाकर अमेजन प्राइम वीडियो की एक सीरीज ने लोगों को दीवाना बना दिया। दरअसल, यहां हम जिस सीरीज की बात कर रहे हैं, उसमें ग्राम पंचायत की कहानी को रोचक अंदाज में ओटीटी पर पेश किया गया है। इसकी पॉपुलैरिटी की इसमें काम करने वाले कलाकारों को उनके किरदारों के नाम से जाना जाता है।

4 सीजन वाली सीरीज ने जीते लोगों के दिल

ओटीटी लवर्स के बीच जब कुछ बेहतरीन सीरीज का जिक्र होता है, तो पंचायत का नाम जरूर आता है। जितेंद्र कुमार ने इस सीरीज में सचिव जी का किरदार निभाया है। इसके अलावा, कास्ट में रघुबीर यादव, नीना गुप्ता और सांविका ने लीड किरदार की भूमिका अदा की है। वेब सीरीज की कहानी को लोगों ने हद से ज्यादा पसंद किया और यही कारण है कि इसके पांचवें सीजन का लोगों ने अभी से इंतजार करना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें: ‘जाहिर है, रेखा की वजह से’, ‘सिलसिला’ के सेट पर हर पल अमिताभ बच्चन के साथ रहती थीं जया, शर्त पर साइन की थी फिल्म

पंचायत सीरीज का पहला सीजन साल 2020 में आया था। खास बात है कि पहले सीजन ने ही लोगों को कहानी से जोड़ने का काम किया। इसके बाद सीजन 2 के लिए दो साल इंतजार करना पड़ा, क्योंकि पंचायत 2 को ओटीटी पर साल 2022 में उतारा गया। तीसरे सीजन की एंट्री 2024 में हुई और सीरीज का चौथा सीजन जून 2025 में ओटीटी पर आया। फिलहाल हर किसी को इसके पांचवें सीजन का इंतजार है। चौथे सीजन में दिखाया गया कि मंजू देवी चुनाव हार गई है और प्रधान जी को इसका बड़ा झटका लगा। यही कारण है कि अपकमिंग सीजन में कहानी में कई रोचक बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

पंचायत ने जीते हैं इतने अवॉर्ड्स

पंचायत सीरीज के बारे में बता दें कि यह दिल जीतने के साथ अवॉर्ड जीतने में भी आगे है। बता दें कि सीरीज ने 4 आईफा अवॉर्ड्स, 11 इंडियन टेलीविजन अकादमी अवॉर्ड्स और 9 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स समेत कुल 66 अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। आईएमडीबी पर सीरीज को 9 की रेटिंग दी गई है। अगर आपने इसे अभी तक नहीं देखा है, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।