Jigra First Review: आलिया भट्ट और वेदांग रैना की फिल्म ‘जिगरा’ 11 अक्टूबर यानी आज रिलीज हो गई है। फिल्म का पहला रिव्यू आ गया है और ये किसी और ने नहीं बल्कि आलिया की सास नीतू कपूर ने दिया है। उन्होंने फिल्म को 5 स्टार रेटिंग भी दी है। बुधवार की रात मुंबई में फिल्म का प्रीमियर हुआ था और नीतू कपूर ने डायरेक्टर वसन बाला और बहू आलिया के साथ इसकी स्क्रीनिंग देखी और सोशल मीडिया पर बताया कि फिल्म कैसी है।
नीतू ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर आलिया की परफॉर्मेंस की तारीफ की और फिल्म को 5 स्टार रेटिंग दी। उन्होंने लिखा, “आलिया तुमने कमाल कर दिया।” वसन बाला ने भी फिल्म की टीम के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लोगों से इसे थिएटर में जाकर देखने जाने की अपील की है और साथ ही इसे बेहतरीन फिल्म बताया है।
एंटरटेनमेंट इंफ्लुएंसर विवेक मिश्रा ने बताया है कि फिल्म बहुत इमोशनल है। उन्होंने X पर फिल्म को इमोशनल बताया और आलिया भट्ट को बेहतरीन बताते हुए कहा कि पहले सीन में उनकी एक्टिंग का जवाब नहीं।

फिल्म क्रिटिक तेजस ने फिल्म को औसत बताया है। उन्होंने X पर लिखा, “इसमें आलिया भट्ट अपने भाई को बचाती है जो गलत आरोपों के चलते अरेस्ट हुआ है। अंत में आलिया उसे बचा लेती है। ये 2 घटे 33 मिनट का टॉर्चर है। वेदांग ने अच्छा किया है, ये ओटीटी के लिए अच्छी है।

बता दें कि आलिया ने न केवल इस फिल्म में लीड रोल निभाया है, बल्कि इस फिल्म को को-प्रोड्यूस भी किया है। फिल्म का निर्देशन वसन बाला ने किया है, करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के साथ आलिया ने इसका निर्माण किया है।
इसमें आलिया को वेदांग की बड़ी बहन दिखाया है, जिसका उद्देश्य अपने भाई को जेल से रिहा कराना है। फिल्म का ट्रेलर पिछले महीने रिलीज हुआ था, जिसमें आलिया को फुल एक्शन में देख उनके फैंस काफी खुश थे।
वेदांग की बात करें तो उनकी काफी तारीफ हो रही है। खुद आलिया ने भी करण जौहर और जूनियर एनटीआर से उनकी तारीफ की थी और कहा था, “वेदांग शानदार है, वह अद्भुत है। मुझे नहीं लगता कि वह जानता है कि वह कितना अमेजिंग है। जब हमने एक बहुत ही खास सीन किया था, जहां वह रो रहा था, तो मैंने उससे कहा था कि एक अच्छी बात यह है कि आप अच्छे ढंग से रोते हैं और यह एक हिंदी फिल्म नायक के लिए अच्छी बात है। वह बहुत मेहनती है।”