बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान (Jiah Khan) सुसाइड केस में 10 साल के बाद फैसला आया है। मामला सीबीआई के हाथ में था और 10 साल से इसकी जांच चल रही थी। एक्ट्रेस की मां राबिया ने बेटी के सुसाइड को हत्या बताया था और सूरज पंचोली को इसमें दोषी ठहराया था। वहीं, अब सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में केस की सुनवाई 28 अप्रैल को की गई और फैसला सूरज के पक्ष में गया है। कोर्ट की ओर से बरी करते हुए कहा गया कि जिया अपनी भावनाओं में बंधी हुई थीं और इसकी वजह से सूरज को इसका दोषी नहीं ठहराया जा सकता है। जिया के सुसाइड केस पर जस्टिस एएस सैय्यद ने फैसला सुनाया है। उन्होंने राबिया के आरोपों पर भी सवाल उठाया है।

जिया खान सुसाइड केस में कोर्ट ने बीते दिन यानी कि 28 अप्रैल को फैसला सुनाया। मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कुछ अहम बिंदुओं पर ध्यान खींचा। सुसाइड केस में जस्टिस एएस सैय्यद ने जिया के सुसाइड पर दुख जताया और कहा कि ‘ये बहुत ही अफसोस की बात है कि एक यंग लड़की ने सुसाइड जैसा कदम उठाया। लेकिन जो सबूत सामने आए हैं, उसके मुताबिक केवल यही कहा जा सकता है कि वो खुद अपनी भावनाओं का शिकार हो गई थीं। वो चाहतीं तो इस रिश्ते से बाहर आ सकती थीं मगर वो इसी में दबकर रहीं। केस में अहम बिंदुओं को देखते हुए सूरज पंचोली को इसका जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है।’

सूरज ने कई बार बचाई जान- कोर्ट

सीबीआई की स्पेशल कोर्ट के जस्टिस एएस सैय्यद ने अपने फैसले में कहा कि जिया खान को सुसाइडल टेंडेंसी थी। सुनवाई के दौरान ये भी साफ हुआ कि वो पहले भी कई बार सुसाइड करने की कोशिश कर चुकी थीं और उस दौरान सूरज पंचोली ने उनका जान बचाई थी। यहां तक कि एक्टर ने उनकी डिप्रेशन से भी बाहर आने में जिया की मदद की थी। जस्टिस ने आगे कहा कि ‘उस समय आरोपी यानी कि सूरज अपने करियर को बनाने में बिजी थे और इस वजह से उन्हें वक्त नहीं दे पाते थे।’

jiah khan case
jiah khan case

राबिया के आरोपों पर उठाया सवाल

जिया खान की मां राबिया ने बेटी के सुसाइड को हत्या कहा था और सूरज पंचोली पर गंभीर आरोप लगाए थे। ऐसे में उनके इन्हीं आरोपों पर कोर्ट ने सवाल उठाया है और प्वॉइंटकरते हुए कहा कि ‘राबिया ने खुद अपना केस कमजोर किया। उन्होंने कभी नहीं बताया कि उन्हें सुसाइडल टेंडेंसी थी। इसके बारे में सूरज ने कोर्ट को बताया था।’ वहीं, ऐसे सबूत भी कोर्ट में नहीं पेश हो सके, जो ये साबित कर सके कि 3 जून, 2013 को सूरज पंचोली, जिया से मिले थे। बल्कि राबिया की ओर से वो सबूत पेश करने की कोशिश की गई कि जिया ने सुसाइड नहीं किया बल्कि उन्हें मारा गया है।

कोर्ट के फैसले से दुखी हैं जिया की मां

जिया खान की मां राबिया कोर्ट के फैसले से नाखुश हैं। वो इससे दुखी हैं। उन्होंने कोर्ट के बाहर दैनिक भास्कर से बात करते हुए निराशा जताई और सवाल करते हुए कहा, ‘सवाल ये है कि आखिरकार उनकी बेटी मरी कैसे? उनकी बेटी को किसने मारा?’ राबिया ने ये भी कहा कि ‘उन्होंने जितनी बार कोर्ट में एविडेंस को पेश किया उसे इग्नोर किया गया। उन्होंने बड़ी अदालत में जाने की तैयारी कर ली है।’

सूरज पंचोली ने भी खड़े किए सवाल

वहीं, जिया खान के सुसाइड केस में फैसला आने के बाद सूरज पंचोली ने भी अपनी ऑफिशियल बयान जारी किया है। उनका कहना है कि ‘इस केस की वजह से उनकी 10 सालों की नींद उड़ गई थी।’ एक्टर ने कहा कि ‘आज उन्होंने केवल एक केस नहीं बल्कि अपनी खोई हुई गरिमा को भी जीता है। ऐसे आरोपों के साथ दुनिया का सामना काफी मुश्किल भरा रहा था। उन्होंने इन 10 सालों पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि इसे कौन लौटाएगा?’ सूरज ने माना कि ‘शांति से बड़ी और कोई चीज नहीं है।’