सलमान खान (Salman Khan) का शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ (Bigg Boss OTT 2) काफी चर्चा में रहा है। इसमें अभिषेक मल्हान, जिया शंकर, एल्विश यादव, मनीषा रानी ने सारी लाइमलाइट चुरा ली। ये कंटेस्टेंट शो के पॉपुलर सदस्यों में से एक रहे हैं। जिया शंकर (Jiya Shankar) और फुकरा इंसान के बीच शानदार बॉन्ड देखने के लिए मिला है। इस जोड़ी को लेकर अक्सर रिलेशनशिप की चर्चा होती रही है। शो में एक्ट्रेस कई बार यूट्यूबर को लेकर अपनी फीलिंग्स को बयां कर चुकी हैं। इसी बीच उन्होंने हाल फिलहाल में कुछ ऐसा कर दिया है कि जिसे देखने के बाद किसी को भी लगेगा कि वो आज भी उनके प्यार में हैं। चलिए बताते हैं मामला…

दरअसल, अभिषेक मल्हान हाल ही में इंस्टाग्राम लाइव आए थे। इस दौरान उन्होंने फैंस के साथ मजेदार बातें की। इसी बीच जिया शंकर ने भी एंट्री मारी और कमेंट किया। लेकिन उनका कमेंट कुछ ऐसा था कि वो वायरल हो गया। फुकरा इंसान का वीडियो देखने के बाद जिया शंकर को लगा कि वो फैंस से बात करते हुए नर्वस हो रहे हैं। इसे लेकर उन्होंने कमेंट किया और प्रपोज करने की बात कह दी। उन्होंने लिखा, ‘ऐसे नर्वस हो रहा है जैसे मुझे प्रपोज करने बोल दिया हो।’ उनके इस कमेंट के बाद चर्चा जोरों पर होने लगी। वहीं, उनके कमेंट् के बाद यूट्यूबर भी ब्लश करने लगे।

बिग बॉस में दिखी शानदार केमिस्ट्री

बिग बॉस हाउस में जिया शंकर और अभिषेक मल्हान (Jiya Shankar-Abhishek Malhan) के बीच शानदार केमिस्ट्री देखने के लिए मिली है। शो में एक टास्क के दौरान अभिषेक से जिया को प्रपोज करने के लिए कहा गया था। इसके बाद वो उन्हें रिंग भी पहनाते हुए नजर आए थे। वहीं, एक्ट्रेस कई बार फुकरा इंसान से अपने दिल की बात कह चुकी हैं। एक बार तो फ्रेंडशिप डे के मौके पर जिया ने उनसे बैंड की जगह मंगलसूत्र लाने को कहा था। उनका वीडियो काफी वायरल हुआ था।

अभिषेक ने कर दिया था ‘प्यार’ से इनकार

आपको बता दें कि एक्ट्रेस जिया शंकर ने बिग बॉस के फिनाले के दौरान अभिषेक मल्हान के लिए अपने दिल की बात कबूली थी। अनन्या पांडे ने उनसे पूछा था कि वो उन्हें पसंद करती हैं? इस पर एक्ट्रेस ने उनके लिए फीलिंग्स को कबूला था। वहीं, जब फुकरा इंसान से जिया के लिए फीलिंग्स के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मना कर दिया था। यूट्यूबर ने कहा था कि वो उन्हें केवल अपना दोस्त मानते हैं। इससे ज्यादा कुछ नहीं है।