टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की मौत का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब एंटरटेनमेंट जगत से एक और शॉकिंग खबर सामने आई है। झारखंड की जानी मानी एक्ट्रेस रिया कुमारी (Riya Kumari) उर्फ ईशा आलिया की रांची-कोलकाता मार्ग पर 28 दिसंबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के बगनान में महिषरेखा पुल के पास सुबह लगभग 6 बजे हुई है।
मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक रिया अपने परिवार के साथ कार से कोलकाता जा रही थीं। इसी दौरान कुछ लुटेरों ने उन पर हमला कर दिया,और लूटपाट का विरोध करने पर रिया की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस कर रही है मामले की जांच
वहीं पुलिस इसे संदिग्ध मौत का मामला मान रही है। पुलिस के मुताबिक रिया अपने फिल्म निर्माता पति प्रकाश कुमार और दो साल की बेटी के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग 16 से कोलकाता की ओर जा रही थी। महिषरेखा पुल के पास उन्होंने गाड़ी रोकी तो तीन बदमाश वहां हथियार लहराते हुए पहुंच गए। उन्होंने उनसे लूटपाट की कोशिश की। जब रिया और उनके पति ने इसका विरोध किया तो एक बदमाश ने रिया पर गोली चला दी।
वहीं रिया के पति ने पुलिस को बताया है कि घटना के बाद उन्होंने शोर मचाकर लोगों को आवाज दी तो बदमाश भाग गए। थोड़ा आगे जाकर स्थानीय लोगों से मदद मांगी। रिया को तुरंत उलुबेरिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इसके पहले ही उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने कहा कि वह घटना की जांच कर रही है और रिता के पति प्रकाश से भी इस सिलसिले में पूछताछ कर रही है।
कौन थी रिया कुमारी
बता दें कि रिया कुमारी झारखंड के एक लोकल सीरियल ‘वह चलचित्र’ की एक्ट्रेस थीं और क्षेत्रीय भाषाओं के अलबम में इशा आलिया के नाम से काम करती थी। बता दें कि अभिनेत्री अपने पीछे पति के अलावा एक दो साल की बच्ची को रोता छोड़ गई हैं।