हाल ही में खबर आई थी कि स्विटजरलैंड के टूरिज़्म बोर्ड ने एक्ट्रेस श्रीदेवी को सम्मान देते हुए उनकी एक प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव रखा है। साल 1989 में श्रीदेवी की फिल्म ‘चांदनी’ के एक बड़े हिस्से की शूटिंग स्विटजरलैंड में की गई थी। वे स्विट्जरलैंड की पहाड़ियों पर अपने डांस से चर्चा बटोरने में कामयाब रही थीं। यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित इस फिल्म के बाद स्विटज़रलैंड का टूरिज़्म भी काफी प्रमोट हुआ था और उस दौर में स्विटज़रलैंड जाने वाले भारतीयों की संख्या में भी इज़ाफा हुआ था।
हाल ही में जाहन्वी कपूर को भी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर देखा गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, जाह्नवी स्विट्जरलैंड के लिए रवाना हो रही है। जाह्ववी के साथ इस मौके पर मनीष मल्होत्रा भी शामिल थे। जाह्नवी की इंस्टाग्राम स्टोरी में भी मनीष मल्होत्रा को देखा जा सकता था। माना जा रहा है कि जाह्नवी की इस यात्रा का कारण श्रीदेवी की मूर्ति की स्थापना से जुड़ा भी हो सकता है। गौरतलब है कि श्रीदेवी और जाह्नवी बेहद क्लोज़ हैं और जाहन्वी कई बार अपनी मां के बारे में बात करते हुए इमोशनल हो जाती हैं।
View this post on Instagram
Janhvi Kapoor snapped at the airport as she leaves for #switzerland #photooftheday #manavmanglani
View this post on Instagram
#janhvikapoor off to Switzerland . Snapped with her uncle #manishmalhotra @viralbhayani
गौरतलब है कि जाहन्वी की पहली फिल्म को दर्शकों की मिश्रित प्रतिक्रिया मिली थी। इसके बावजूद करण जौहर प्रोडक्शन की ये फिल्म 100 करोड़ कमाने में कामयाब रही। जाहन्वी अब करण जौहर की फिल्म तख्त में नज़र आने वाली हैं। इस फिल्म में जाहन्वी के अलावा अनिल कपूर, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, विकी कौशल और भूमि पेडनेकर जैसे सितारे नज़र आएंगे।