Jhanak TV show: स्टार प्लस के मशहूर सीरियल ‘झनक’ का एक बिहाइंड द सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो शो की एक्ट्रेस चांदनी शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर शेयर किया था। वीडियो में सीरियल की अर्शी यानी कि चांदनी शर्मा बच्चे को जन्म देते दिख रही हैं। बच्चे को लाल रंग से रंगते देखा जा सकता है। वीडियो देखने में काफी डिस्टर्बिंग लग रहा है। हालांकि बच्चा असली या नकली ये अभी तक साफ नहीं हुआ है। लेकिन वीडियो सामने आने के बाद फैंस लगातार सीरियल के सेट पर बच्चे के साथ हो रही लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं।
एक ट्विटर यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ”सीरियल के सेट पर बच्चे के साथ इतनी बड़ी लापरवाही, बच्चे के ऊपर केमिकल लगाया जा रहा है। किस तरह से बच्चे को पकड़ा गया है ये आपराधिक लापरवाही है। इस मामले पर जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए।”
एक ने लिखा है, ”पता नहीं बच्चा असली या है नहीं, लेकिन अगर ऐसा सच में है तो मामला दर्ज होना चाहिए। यह टीवी वाले बकवास दिखाने में बहुत सही हैं। बताओ बच्चे के साथ ऐसा कौन करता है।”
नवजात बच्चे का वीडियो वायरल हुआ तो एक और वीडियो सामने आया जिसमें साफ लग रहा है कि बच्चा असली नहीं है बल्कि सिलिकॉन डॉल है। लेकिन लोगों को इस पर भी डाउट है। एक एक्स यूजर ने आरोप लगाया है कि उसी सेट में दोबारा ये सीन शूट किया गया है इस बार सिलिकॉन डॉल के साथ। बच्चे के साइज से साफ समझ आ रहा है पहले असली बच्चा था।
आपको बता दें कि सीरियल झनक में अर्शी, अनिरुद्ध के बच्चे की मां बनने वाली है। डिलीवरी से पहले उसका एक्सीडेंट हो जाता है और गंभीर हालत में उसे अस्पताल लाया जाता है। हॉस्पिटल में वो बच्चे को जन्म देगी, बच्चा ठीक है मगर अर्शी की जान खतरे में है। झनक और अनिरुद्ध अर्शी के लिए परेशान हैं। आपको बता दें, जल्द ही सीरियल में लीप होने वाला है।