Jhalak Dikhla Jaa Reloaded: इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) स्टारर फिल्म ‘द बॉडी’ से ‘झलक दिखला जा’ सॉन्ग सामने आया है। इस गाने को 13 साल पहले हिमेश रेशमिया ने फिल्म ‘अकसर’ के लिए बनाया था। इसके बाद इसी गाने को हिमेश ने इमरान की फिल्म द बॉडी के लिए इस्तेमाल किया है। इमरान के अलावा इस गाने में बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकीं नताशा (Natasha Stankovic ) भी नजर आ रही हैं। नताशा रेड ड्रेस में काफी स्टाइलिश अवतार में दिखाई दे रही हैं।

इमरान के साथ सिर्फ नताशा ही नहीं बल्कि एक और एक्ट्रेस हैं जो की स्क्रीन पर ग्लैमर छलका रही हैं। ब्रिटिश एक्ट्रेस स्कैरलेट (Scarllet Mellish Wilson) भी ग्रीन कलर के ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। नताशा और स्कैरलेट इस गाने में ही इमरान के साथ डांस करती दिख रही हैं।

साल 2014 में बिग बॉस का सीजन 8 आया था। इस शो को सलमान खान (Salman Khan) ने ही होस्ट किया था। नताशा बिग बॉस के इसी सीजन में नजर आई थीं। लेकिन जल्द ही वह इस शो से आउट हो गई थीं क्योंकि वह शो में ज्यादा कोई कॉन्ट्रोवर्सी क्रिएट नहीं कर पाई थीं।

 

तो वहीं बात करें अगर स्कैरलेट की तो इन्होंने मॉडलिंग से अपने करियर को शुरु किया। ब्रिटिश एक्ट्रेस स्कैरलेट ने इंडिया में असिस्टेंट कोरियोग्राफर के तौर पर काम करना शुरू किया। साथ ही साथ कई मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स भी किए। स्कैरलेट ने ऋतिक रोशन और सैफ अली खान के साथ भी काम किया। इसके बाद उन्होंने कुछ आइटम सॉग्स जैसे कमरिया, नागिन नागिन और कद्दू कटेगा गाने पर डांस किया।

बता दें, फिल्म The Body में इमरान के साथ एक्ट्रेस वेदिका (Vedhika) और सोभिता धूलिपाला (SobhitaDhulipala ) हैं। कुछ वक्त पहले ही इस फिल्म का ट्रेलर सामने आया था अब धीरे धीरे फिल्म के गाने सामने आ रहे हैं। इस गाने को 13 साल बाद सुनने के बाद फैंस रिएक्ट कर रहे हैं। गाना तो हिमेश और इमरान के फैंस को पसंद आया है, लेकिन ज्यादातक पैंस कहते दिख रहे हैं कि पुराना वर्जन ज्यादा जबरदस्त था।