काजोल (Kajol) की बहन और एक्ट्रेस तनीष मुखर्जी (Tanisha Mukherji) ने कई फिल्मों में काम किया है। वो बहन काजोल के जैसे ही कई फिल्मों में काम किया है। लेकिन, वो उनकी तरह पहचान नहीं बना पाईं। अब उन्होंने फिल्मों के साथ-साथ अपने करियर में एक नई उड़ान भरी है। वो अब टीवी रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 11’ में नजर आ रही हैं। इसमें वो अपने डांस मूव्स से सभी का दिल जीत रही हैं। इसी कड़ी में उनका शो से एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि वो पापा को यादकर भावुक हो जाती हैं और फूट-फूटकर रोने लगती हैं।

तनीषा मुखर्जी शो की बेहतरीन परफॉर्मर हैं। उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया है। इसी बीच अब वो अपनी अपकमिंग एपिसोड में सभी को रुलाते हुए नजर आने वाली हैं। इसका प्रोमो भी सामने आ गया है। इसमें देख सकते हैं कि ये एपिसोड वेडिंग स्पेशल होने वाला है। तनीषा ने अपनी परफॉर्मेंस को पिता को डेडिकेट किया है। वो इस दौरान डांस के बाद काफी भावुक होते हुए दिखाई देती हैं। काजोल की बहन को रोते हुए देख वहां मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स, ऑडियंस और जजेस की आंखों में आंसू आ जाते हैं। अर्चना पूरन सिंह अपने आंसू पोंछते हुए नजर आ रही हैं।

प्रोमो में देख सकते हैं कि तनीषा फिल्म ‘राजी’ के गाने ‘दिलबरों’ पर डांस कर रही हैं। एक्ट में उनकी शादी को दिखाया जा रहा है। वो दुल्हन बनी हैं। परफॉर्मेंस के बाद एक्ट्रेस कहती हैं, ‘पिताजी को खोने के बाद महसूस हुआ कि वो मेरी जिंदगी का इतना बड़ा हिस्सा थे।’ इतना कहने के बाद वो रो पड़ती हैं। इसके बाद तनीषा को समझाते हुए फराह कहती हैं, ‘पापा हमेशा आपके साथ रहेंगे।’ एक्ट्रेस को रोते हुए देख फैंस की भी आंखें नम हो गई हैं और शो में मौजूद सभी की आंखें भर आती हैं। अब इस प्रोमो के सामने आने के बाद सभी एपिसोड के लिए एक्साइटेड हो गए हैं और इसके ऑनएयर होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

आपको बता दें कि तनीषा के प्रोमो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। इस पर एक ने लिखा, ‘आप एक्स्ट्रा ऑरिडनरी हो।’ दूसरे ने लिखा, ‘तनीषा आप बहुत खूबसूरत हो।’ तीसरे ने लिखा, ‘बहुत शानदार तनीषा।’ इसी तरह से लोग इस पर कमेंट्स कर रहे हैं। गौरतलब है कि एक्ट्रेस शो की मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक हैं।