टीवी रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 11’ (Jhalak Dikhhla Jaa 11) के विनर पर फैंस की निगाहें टिकी हुई हैं। शो का ग्रैंड फिनाले 2 मार्च को होने वाला है। इसका सभी को बेसब्री से इंतजार है। दर्शक और फैंस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट कर रहे हैं। इसमें ट्रॉफी के लिए टॉप 5 कंटेस्टेंट्स के बीच जबरदस्त टक्कर देखने के लिए मिलने वाली है। इसमें शोएब इब्राहिम, धनश्री वर्मा, मनीषा रानी, श्रीराम चंद्रा और अधिरजा साहनी हैं। ऐसे में अब ग्रैंड फिनाले से पहले ही खबर सामने आ रही है कि शो की विनर मनीषा रानी हैं। उन्होंने शोएब इब्राहिम जैसे कंटेस्टेंट को भी मात दे दी है। अगर ऐसा है तो सच में मनीषा ने इतिहास रच दिया है।

दरअसल, ‘द खबरी’ और ‘बिग बॉस तक’ ने मनीषा रानी को लेकर पोस्ट शेयर की है। उनकी ओर से बधाई भी दी गई है। पोस्ट के मुताबिक, ‘झलक दिखलाजा 11 की ट्रॉफी जीतने वाली मनीषा रानी को बधाई हो। ये कोई पहली बार नहीं है जब किसी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ने इस ट्रॉफी को जीती है। इससे पहले तेरिया मगर ने सीजन 9 को बतौर वाइल्ड कार्ड जीता था। उन्होंने सलमना यूसुफ खान और शांतनु महेश्वरी को हराया था।’

बिग बॉस तक की मानें तो मनीषा रानी के अलावा टॉप 3 कंटेस्टेंट के बीच ग्रैंड फिनाले में टक्कर हुई है। इसमें अदरिजा सिन्हा और शोएब इब्राहिम का नाम भी शामिल है। इसका फिनाले शूट हो चुका है। इस मौके पर सारा अली खान, विजय वर्मा, हुमा कुरैशी और अन्य बॉलवुड स्टार्स शिरकत करते हुए नजर आए। इन सबके बीच मनीषा ने शो की ट्रॉफी को जीत लिया है।

इसके साथ ही अगर ‘झलक दिखला जा 11’ के कंटेस्टेंट्स की बात की जाए तो इसकी शुरुआत में शिव ठाकरे, संगीता फोगाट, श्रीराम चंद्रा, तनीषा मुखर्जी, अंजलि आनंद, राजीव ठाकुर, करुणा पांडे, उर्वशी ढोलकिया और आमिर अली बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे। इसके बाद बतौर वाइल्ड कार्ड मनीषा रानी, धनश्री वर्मा, सागर पारेख, आवाज दरबार, ग्लेन सलदाना और निकिता गांधी ने एंट्री की थी।