टीवी रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ का सीजन 11 इन दिनों काफी चर्चा में है। शो में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट अपनी परफॉर्मेंस से जजेस का दिल जीत रहे हैं। ऐसे में अब इस शो का ग्रैंड फिनाले होने वाला है। ये इसके बेहद ही नजदीक पहुंच गया है। 2 मार्च को शो का विनर मिल जाएगा। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इसकी ट्रॉफी कौन घर ले जाता है। लेकिन, इससे पहले शो को इसके 5 फाइनलिस्ट मिल गए हैं। इसमें एक नाम मनीषा रानी का कंफर्म हो गया है। जी हां, ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ फेम मनीषा ने इस लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। वहीं, एक कंटेस्टेंट का नाम इस लिस्ट से बाहर हो गया है। चलिए बताते हैं बाकी कंटेस्टेंट्स के नाम…
‘झलक दिखला जा’ सीजन 11 सेमी फाइनल में टॉप 6 कंटेस्टेंट्स के बीच टक्कर देखने के लिए मिली। फाइनलिस्ट की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराने के लिए सभी ने कड़ी मेहनत की। लेकिन, इस लिस्ट में केवल 5 को ही जाना था। इसकी वजह से एक को शो से बाहर जाना पड़ता। ऐसे में टॉप 5 फाइनलिस्ट का नाम फाइनल हो गया है। इसमें मनीषा रानी के साथ शोएब इब्राहिम, अधिरजा साहनी, श्रीराम चंद्रा और धनश्री वर्मा के नाम शामिल हैं। ये पांचों कंटेस्टेंट ग्रैंड फिनाले में पहुंच चुके हैं। इनके बीच शो की ट्रॉफी के लिए घमासान टक्कर देखने के लिए मिलने वाली है।
इस कंटेस्टेंट का कटा पत्ता
‘झलक दिखला जा 11’ में सभी कंटेस्टेंट्स ने जी तोड़ मेहनत की और अच्छी परफॉर्मेंस से सभी दिल जीता। लेकिन, शो से किसी ने किसी को बाहर जाना पड़ा है। ऐसे में ग्रैंड फिनाले से पहले एक कंटेस्टेंट का पत्ता साफ हो गया है। ये कोई और नहीं बल्कि शिव ठाकरे हैं। उनके फैंस को ये बड़ा झटका है।
सोनी एंटरटेनमेंट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो भी शेयर किया है। इसे शेयर करने के साथ ही लिखा है, ‘आखिरी पड़ाव…एक आखिरी मौका जीत हासिल करने का। इस आखिरी घमासान में कौन उभर के आएगा।’ शो का ग्रैंड फिनाले शनिवार 2 मार्च को होना है।