रामानंद सागर का फेमस टीवी शो ‘रामायण‘ आज भी दर्शकों के दिल के बेहद करीब है। इस शो के साथ लोगों की आस्था काफी गहरी है। आज भी शो में राम, सीता और लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले स्टार्स को लोग सिर आंखों पर बिठाते हैं। भगवान राम का किरदान निभाने वाले अरुण गोविल और सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया घर-घर में फेमस हैं। आज भी लोग रामायण की स्टारकास्ट की लाइफ जानने में काफी इंटरेस्ट लेते हैं। अब हाल ही में ‘रामायण’ के राम और सिया ‘झलक दिखला जा 10’ के मंच पर नजर आए। यहां दीपिका चिखलिया और अरुण गोविल की जोड़ी ने अपनी आवाज से पुरानी यादें ताजा कर दीं।

दीपिका चिखलिया ने खुद को बताया ‘दासी’

दरअसल हाल ही में ‘झलक दिखला जा 10′ का नया प्रोमो सामने आया है।’दिवाली स्पेशल वीक’ में अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया पति और पत्नी की जिम्मेदारी का पाठ पढ़ाने के लिए आए। वीडियो में दीपिका आते ही राम बने अरुण गोविल का पैर छूने के लिए नीचे झुकती हैं। तभी उनको वह रोक लेते हैं और पूछते हैं कि ये क्यों? फिर वह जवाब देती हैं- मां ने कहा, अब आप ही मेरे परमेश्वर हैं और मैं आपकी दासी।

अरुण कहते हैं कि मां का उपदेश तो सुन लिया, अब मेरा एक उपदेश सुनोगी? दीपिका जवाब देती हैं, कहिए ना, मैं तो आपकी दासी हूं। वीडियो में अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को रामायण टीवी सीरियल के दिनों वाली पुरानी यादें ताजा करते हुए देखा जा सकता है।

अरुण गोविल ने कही यह बात

दीपिका की बात का जवाब देते हुए अरुण गोविल ने कहा कि मेरा पहला उपदेश यह है कि मेरी दासी बन कर नहीं रहना। मेरी अर्धांगिनी, मित्र, सखा और साथी बन कर मेरे साथ जीना। मेरे हर अच्छे काम में मेरा साथ देना है। कभी मैं मार्ग से भटक जाऊं तो उसमें मेरा साथ देना। एक अच्छे मित्र और अच्छे साथी का यही कर्तव्य होता है।

इसके बाद अरुण दीपिका को एक वचन देते हैं कि मेरे जीवन में सिर्फ तुम ही एक रानी और पत्नी होंगी। फिर दीपिका भी उनको वचन देती हैं कि मेरे जीवन पर आपका अधिकार होगा। मेरी मृत्यु पर आपका अधिकार होगा मेरे जीवन का अर्थ पूरा होगा, जब घर-घर में आपका सत्कार होगा।