OTT Adda: साल 2025 आधा बीत चुका है और इस साल बड़े पर्दे पर कई फिल्में आईं, लेकिन उनमें से कुछ ही हिट हो पाईं। उनमें से कुछ ने ओटीटी पर धूम मचाई, हो भी क्यों ना? लोग पहले की तुलना में अब थिएटर से ज्यादा घर बैठे OTT पर बिंज वॉचिंग करना पसंद करते हैं। इस साल भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बहुत सी फिल्में छा गईं, आज हम आपको उनमें से टॉप 5 फिल्में बताने जा रहे हैं।

ओटीटी पर इस साल सबसे ज्यादा किस फिल्म को देखा गया, इसकी लिस्ट आ गई है। इनमें टॉप 5 में से 4 फिल्में नेटफ्लिक्स (Netflix) की हैं। ऑरमैक्स द्वारा जारी हाफ ईयरली रिपोर्ट के मुताबिक टॉप 1 पर सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की ‘ज्वेल थीफ’ है।

ज्वेल थीफ

टॉप पर रहने वाली फिल्म है ‘ज्वेल थीफ.’ सैफ अली खान स्टारर ये फिल्म एक हाइस्ट एक्शन थ्रिलर फिल्म है। सैफ के अलावा इस फिल्म में जयदीप अहलावत, कुणाल कपूर और निकिता दत्ता भी हैं। ये फिल्म 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर आई थी और इसे अब तक 1.31 करोड़ बार देखा जा चुका है। फिल्म ने पहले हफ्ते में ही 78 लाख व्यूज कमा लिए थे।

धूम-धाम

यामी गौतम और प्रतीक गांधी की ये फिल्म 14 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर आई थी। ये एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है और व्यूज के मामले में नबंर 2 पर है। इस फिल्म को फरवरी से जून 2025 के बीच 1.21 करोड़ बार देखा गया है और फिल्म को पहले हफ्ते 41 लाख व्यूज मिले थे।

नादानियां

इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म ‘नादानियां’ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। फिल्म में उनके साथ खुशी कपूर थीं, स्टारकिड्स की ये फिल्म 7 मार्च को रिलीज हुई थी और इसे अब तक 89 लाख व्यूज मिल चुके हैं। फिल्म ने पहले हफ्ते 39 लाख व्यूज हासिल कर लिए थे।

Mrs.

सान्या मल्होत्रा की ये फिल्म ओटीटी पर साल 2025 की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्म रही है। इसका मुद्दा किसी को पसंद आया किसी को नहीं, लेकिन इसका बज बहुत ज्यादा रहा। व्यूज के मामले में ये फिल्म चौथे नंबर पर है। Zee5 में ये फिल्म 7 फरवरी को रिलीज हुई थी और इसे कुल 73 लाख व्यूज मिले हैं।

टेस्ट

आर. माधवन, नयनतारा और सिद्धार्थ की ये फिल्म 4 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर आई थी। ये एक साइकोलॉजिकल ड्रामा है, जिसे अब तक 65 लाख बार देखा जा चुका है। व्यूज के मामले में ये पांचवें नंबर पर है।