रियलिटी टीवी कलाकार किम कर्दशियां की आदर्श अभिनेत्री सारा जेसिका पार्कर हैं। वेबसाइट ‘फीमेलफस्र्ट डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, किम की हाल ही में अपने पति केनी वेस्ट के एक संगीत कार्यक्रम के दौरान ‘सेक्स एंड द सिटी’ की अभिनेत्री पार्कर से मुलाकात हुई, जिससे वह रोमांचित हैं।
तस्वीर खिंचवाने के क्रम में किम ने पार्कर से कहा कि वह उनकी आदर्श हैं। इस पर पार्कर ने हंसते हुए इसे टाल दिया, पर किम ने जोर देकर कहा कि उनकी तरीफ सच्ची है।
उन्होंने पार्कर को बेहतरीन शख्सियत बताया, जिसके बाद ‘सेक्स एंड द सिटी’ की अभिनेत्री ने केनी को भी उनके साथ तस्वीर खिंचवाने के लिए आमंत्रित किया।
A photo posted by Kim Kardashian West (@kimkardashian) on

