बॉलीवुड में 20वीं सदी के स्टार रहे जीतेंद्र और उनके वर्तमान बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर के लिए यह गणेश उत्सव दोगुनी खुशी वाला रहा। हर साल बहुत धूम-धाम से बप्पा का स्वागत करने वाले इस बाप बेटे की जोड़ी में एक और सदस्य इस बार शामिल हो गया। जीतेंद्र का नवासा और तुषार कपूर का बेटा ‘लक्ष्य’। तुषार इस मौके पर बहुत खुश थे उन्होंने कहा, “लक्ष्य के साथ हमारा यह साल दोगुनी खुशी लेकर आया। वह भगवान गणेश का तोहफा है। मैं भगवान को हम पर कृपा बरसाने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं।” उन्होंने कहा, “हम हर साल बप्पा का स्वागत करते हैं लेकिन इस बार यह थोड़ा अलग है। हमारे परिवार में एक नया सदस्य जुड़ गया है। हालांकि भावनाएं और पवित्रता पहले जैसी ही है। हम पिछले 40 साल से यह त्यौहार मना रहे हैं।”

वहीं दादा बने जीतेंद्र ने कहा, “मैं बहुत ज्यादा खुश हूं, इतना कि मैं दादा के तौर पर अपनी खुशी बयां नहीं कर पा रहा हूं। हम हर साल बप्पा को घर लाते हैं और इस साल लक्ष्य भी हमारा बप्पा बन कर आया है। वह मेरे घर में एक छोटा गणपति है।” गणेश चतुर्थी की अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए उन्होंने कहा, “मेरी जिंदगी बप्पा के चारों ओर घूमती है। मैं बहुत लंबे वक्त से यह त्यौहार मना रहा हूं। लेकिन हम आज भी उसी उत्साह और पावनता के साथ बप्पा का स्वागत करते हैं। मैं हमेशा सबसे पहले आरती में भाग लेता हूं। जो भी हो मैं कोशिश करता हूं कि मैं पहली आरती में हिस्सा लूं। यह पूछे जाने पर कि यह बप्पा से इस साल क्या मांगेंगे। 74 वर्षीय इस अभिनेता ने कहा, “सफाई। हाल ही में हमने एक फिल्म ‘ए फ्लाइंग जट्ट’ में स्वच्छता का मुद्दा उठाया था। मैं बप्पा से स्वच्छ भारत की कामना करूंगा।

https://twitter.com/Ekmainaurektu8/status/747487839797972993?ref_src=twsrc%5Etfw

Tusshar Kapoor, Tusshar, Tusshar son, Tusshar Kapoor son laksshya, laksshya pics, Tusshar Kapoor son, Tusshar Kapoor son pics, Tusshar Kapoor son recent pics, Tusshar Kapoor first pics with son, Tusshar Kapoor son latest pics, entertainment news

 

Tusshar Kapoor, Tusshar, Tusshar son, Tusshar Kapoor son laksshya, laksshya pics, Tusshar Kapoor son, Tusshar Kapoor son pics, Tusshar Kapoor son recent pics, Tusshar Kapoor first pics with son, Tusshar Kapoor son latest pics, entertainment news

 

Tusshar Kapoor, Tusshar, Tusshar son, Tusshar Kapoor son laksshya, laksshya pics, Tusshar Kapoor son, Tusshar Kapoor son pics, Tusshar Kapoor son recent pics, Tusshar Kapoor first pics with son, Tusshar Kapoor son latest pics, entertainment news