बॉलीवुड के दमदार एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। रणवीर सिंह का किरदार इस फिल्म में भी मजेदार होने वाला है। जयेशभाई जोरदार में रणवीर एक गुजराती आदमी दिखाए गए हैं, जो अपनी गर्भवती पत्नी के साथ भाग रहा है। क्योंकि उसके पिता गांव के सरपंच हैं, जिन्हें एक पुरुष उत्तराधिकारी और एक संभावित सरपंच की चाह है।

लेकिन उसकी पत्नी दूसरी बार बेटी की मां बनने वाली है। फिल्म में उनकी पत्नी का किरदार शालिनी पांडे द्वारा निभाया गया है, जबकि पिता के रोल में बोमन ईरानी नजर आ रहे हैं। जयेश अपनी पत्नी को बचाने के लिए अपने पिता, समाज और यहां तक ​​​​कि अपनी कमजोरियों से लड़ रहा है। फिल्म में कॉमेडी के डोज के साथ-साथ समाज के लिए भी संदेश दिया गया है।

ट्रेलर में दिखाया गया है कि गांव के सरपंच के सामने एक बच्ची गुहार लगाती है और कहती है कि स्कूल के सामने लड़के शराब पीकर लड़कियों को परेशान करते हैं। इसलिए आप शराब बंद करवा दो। जिसपर सरपंच कहते हैं कि साबुन पर रोक लगानी होगी। अगर हमारे गांव की लड़कियां खुशबू वाले साबुन से नहांएगीं तो…। ट्रेलर में ये दिखाया गया है कि जयेशभाई के माता-पिता लड़के की चाह में हैं, जबकि उसकी पत्नी के गर्भ में बच्ची पल रही है। वो उसकी जांच कराने अस्पताल जाते हैं और उसकी मां कहती है अगर लड़की हुई तो निपटा देंगे। जिसके बाद उन्हें भागते हुए दिखाया।”

जयेशभाई जोरदार 13 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इससे पहले ये फिल्म और आयुष्मान खुराना की ‘अनेक’ एक ही दिन पर रिलीज होने वाली थी। लेकिन अनेक के डायरेक्टर्स ने फिल्म की तारीख बदल कर 27 मई कर दी। जयेशभाई जोरदार अब 13 मई को ही रिलीज होगी।

फिल्म की कहानी बेटे की चाह और बेटी के अधिकार के इर्द-गीर्द घूमती है। जयेशभाई जोरदार में गुजरात का तड़का और रणवीर की गुजराती ट्वैंग दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है।

जयेशभाई जोरदार यश राज फिल्म्स द्वारा निर्मित है। इस फिल्म के साथ अर्जुन रेड्डी की एक्ट्रेस शालिनी पांडे ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है। शालिनी के साथ-साथ रतना पाठक शाह भी फिल्म में नजर आने वाली हैं।