जया प्रदा हिंदी सिनेमा में एक अलग पहचान रखती हैं। जया बॉलीवुड में कई फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं। कुछ वक्त बाद जया प्रदा ने अपने एक्टिंग करियर को छोड़ी राजनीति की तरफ रुख कर लिया। अभिनेत्री से राजनेता बनीं जया प्रदा अमर सिंह को अपना गॉड फादर मानती हैं। हाल ही में अमर सिंह संग रिश्तों की चर्चा पर जया ने कहा कि अगर वह अमर सिंह को राखी भी बांध देंगी तो भी लोग इस तरह की बातें करते रहेंगे। जया की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया था जब उन्होंने खुद को खत्म करने की सोची थी। जया उस वक्त आत्महत्या करना चाहती थीं। पीटीआई को दिए इंटरव्यू में जया प्रदा ने समाजवादी पार्टी से रामपुर के एमएलए और लीडर आजम खान पर गंभीर आरोप लगाए। साथ ही जया ने बताया कि कैसे लोगों ने अमर सिंह संग उनके रिश्तों पर उंगली उठाई। जया प्रदा ने कहा- ‘मेरी जिंदगी में बहुत से लोगों ने मेरी मदद की। अमर जी उन्हीं में से एक हैं, वह गॉड फॉदर हैं।’

जया ने कहा उनकी जिंदगी में ऐसे हालात भी आए जब उन्हें आत्महत्या करने का विचार आया था। जया प्रदा ने कहा, ‘मुलायम सिंह जी ने मुझे एक बार भी फोन नहीं किया। जब उनकी तस्वीरें बदल कर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया, तब उन्होंने आत्महत्या करने तक की सोची थी।’ उन्होंने कहा, ‘अमर सिंह उस वक्त डायलेसेस पर थे। वहीं कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सर्कुलेट की जा रही थीं। ऐसे में मैं रो रही थी और कह रही थी कि अब और नहीं जीना चाहती। मैं सुसाइड करना चाहती हूं। मेरे हालात उस वक्त बहुत खराब थे, कोई मुझे नहीं समझ रहा था। ऐसे में और किसी ने मेरा साथ नहीं दिया। तब अपना डायलेसेस पूरा कर अमर जी मुझे सपोर्ट करने आए। अब ऐसे में आप उनके बारे में कुछ गलत सोचोगे या फिर उन्हें गॉडफादर कहोगे? अगर मैं उन्हें राखी भी बांध दूं तो भी लोग इस तरह की बातें करना नहीं छोड़ेंगे। अब मुझे फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या कहते हैं। ‘

जयाप्रदा ने मुंबई में क्वींसलाइन लिटरेचर फेस्टिवल में बातचीत के दौरान कहा, ‘मेरे सामने ऐसी परिस्थितियां थीं कि जब मैं एक महिला के तौर पर आजम खान के साथ चुनाव लड़ रही थी, उस समय मुझ पर तेजाब से हमले होने और मेरी जान को खतरा था। मैं जब घर से बाहर जाती तो अपनी मां को यह भी नहीं बता सकती थी कि मैं जिंदा लौटूंगी या नहीं। ऐसे में कोई भी नेता मेरे समर्थन में आगे नहीं आया था। लेकिन उस वक्त अमर जी ने मुझे सपोर्ट दिया।’