KBC 16: डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान और एक्टर  बोमन ईरानी ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के अपकमिंग एपिसोड में नजर आने वाले हैं। ये एपिसोड बेहद दिलचस्प होने वाला है, मेकर्स ने इसके कई प्रोमो भी शेयर किए हैं, जिसमें फराह खान और बोमन, अमिताभ बच्चन के सामने फिल्म का ऑफर भी रख रहे हैं, और फिल्म को करने के बदले अमिताभ ने भी अपनी कंडीशन बताई है। इसके साथ ही फराह ने जया बच्चन को लेकर भी मजाक मस्ती की।

फराह ने ऑफर की फिल्म

एक क्लिप में फराह, अमिताभ बच्चन से पूछती हैं, “सर हम आपको हमारी फिल्म में चाहते हैं, हम आपके लिए कुछ लाए है।” जब अमिताभ पूछते हैं कि क्या लाएं हैं तो फराह उन्हें फिल्म का कॉन्ट्रैक्ट देती हैं और फिल्म का टाइटल बताती हैं। वो कहती हैं, “एक कॉन्ट्रैक्ट और फिल्म का नाम हमने जब तक बच्चन रखा है।”

इसके बाद अमिताभ ने मजेदार अंदाज में कॉन्ट्रैक्ट को पढ़ते हुए कहा, “पहला आइटम भोजन है। मिठाई में मुझे बनारस वाला पान चाहिए।” टाइमिंग: ‘जब आप फ्री हों।” लोकेशन: “जहां आ चाहे।” इसके बाद बोमन तुरंत कहते हैं, “जलसा में शूट कर लेते हैं।” तभी फराह कहती हैं, “वहां जया जी हैं वो उनको निकाल देंगी।” अमिताभ इस बात पर हामी भरते हैं और वहां बैठी ऑडियंस हंसने लगती है।

.

जब अमिताभ बच्चन ने अपनी फीस के बारे में पूछा तो फराह ने कहा, “हम यहां कौन बनेगा करोड़पति में बहुत सारा पैसा जीतेंगे और आपको 10% देंगे।”

फराह की बात पर अमिताभ ने कहा, “सिर्फ 10%?” इसके बाद फराह मजाक में पूछती हैं कि वो कॉन्ट्रैक्ट साइन कर रहे हैं या नहीं? फिर अमिताभ उनसे कहते हैं कि फराह आप तो खतरनाक है। ठीक है मैं फिल्म करूंगा, लेकिन अगर मुझे आप केबीसी में जीती हुई धनराशि का 99% देंगी।

अमिताभ बच्चन ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में अपने कंटेस्टेंट्स के साथ बड़ी मजेदार बातें करते हैं। इससे पहले श्रावणी नाम की कंटेस्टेंट्स से उन्होंने बड़ी हंसी मजाक की। श्रावणी, जिनकी नवंबर में शादी है उनसे अमिताभ ने पूछा था कि वो हनीमून पर कहां जा रही हैं। ये खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…