बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘ऊंचाई’ जल्द रिलीज होने वाली है। जिसकी स्क्रिनिंग पर फिल्म का स्टार कास्ट पहुंचा। इस दौरान जया बच्चन और कंगना रनौत भी वहां मौजूद रहीं। इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर जया बच्चन कंगना रनौत को इग्नोर करती नजर आईं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि बोमन ईरानी, अनुपम खेर, जया बच्चन और कंगना रनौत एक साथ खड़े हैं और कई लोग वहां हैं। जया भाग्यश्री को गले लगाती हैं और फिर अनुपम खेर आकर जया से मिलते हैं और फिर कंगना की ओर इशारा करते हैं। लेकिन उनकी जया अपने मुंह फेरते हुए अनुपम को कुछ कहती हैं और कंगना से अलग हो जाती हैं। इसके बाद अभिषेक बच्चन आकर कंगना को मिलते हैं। ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया यूजर्स ने जया के हावभाव नोटिस कर लिए और उन्हें एक बार फिर ट्रोल करने लगे। यूजर्स का कहना है कि जया ने कंगना को इग्नोर किया है। इंटरनेट पर वीडियो वायरल होते ही लोग जया को भला बुरा कह रहे हैं। वहीं अभिषेक बच्चन के जेस्चर की तारीफ कर रहे हैं।

बता दें कि बीते कई दिनों से जया बच्चन अपने व्यवहार को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी कई वीडियोज वायरल हो रही हैं, जिनमें वो मीडिया वालों या फैंस के साथ बुरा बर्ताव करते हुए दिख रही हैं। एयरपोर्ट पर अपनी नातिन के साथ जया ने फोटोग्राफर को कहा था,”मैं उम्मीद करती हूं आप जोर से गिरो।” इससे पहले भी जया ने सेल्फी खिंचा रहे फैंस को डांट दिया था।

ऐसा एक बार नहीं हुआ, जया को कई बार मीडिया या फैंस के साथ रूड होते देखा जाता है। दीवाली के वक्त भी जया का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो अपने घर के बाहर इकट्ठा हुए फोटोग्राफर्स को खदेड़ते हुए नजर आ रही थीं। हालांकि नातिन नव्या नवेली के पॉडकास्ट ‘व्हाट द हेल नव्या’ पर जया बच्चन ने इस बारे में बात की।

उन्होंने कहा कि वो मीडिया के बारे में स्ट्रॉन्ग ओपिनियन रखती हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें जब कोई पर्सनल लाइफ में घुसता है तो इस बात से दिक्कत होती है। जया ने कहा कि वो लोग उनसे जुड़े कंटेट बेचकर अपना पेट भरते हैं, ऐसा उन्हें पसंद नहीं है।