Jaya Bachchan: समाजवादी पार्टी की एमपी (राज्यसभा) जया बच्चन (Jaya Bachchan) हाल ही में उन्नाव रेप पीड़िता को जस्टिस दिलाने के लिए दिल्ली में हुए एक प्रोटेस्ट में शामिल हुईं। रायबरेली में हुए रोड़ एक्सिडेंट में पीड़िता बुरी तरह से घायल हो गई। इस बीच पीड़िता के वकील और परिवार से दो और लोग इस रोड़ एक्सिडेंट में मारे गए। ऐसे में समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के एमपी मिलकर इस घटना को लेकर प्रोटेस्ट करते नजर आए। सभी एमपी पार्लियामेंट के पास बनी महात्मा गांधी की मूर्ति के पास साथ देखे गए जिनमें जया बच्चन भी शामिल थीं।
इस बीच सभी एमपी आपस में हंसते-मुस्कुराते दिखाई दिए। इस मौके पर इकट्ठा हुए सभी सांसदों की सोशल मीडिया पर ऐसी मुस्कुराती तस्वीरें सामने आईं। इन तस्वीरों को देखकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है कि इतने सीरियस इशू को उठाने के लिए प्रोटेस्ट के दौरान ऐसी हरकत अच्छी नहीं लग रही। ऐसे मौके पर सभी नेता राजनेताओं द्वारा मुस्कुराने को लेकर विरोध जताया जा रहा है। जया बच्चन भी इस बीच मुस्कुराती हुई दिखाई दे रही हैं। इसपर लोग जम कर जया बच्चन को भी सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे। देखें ट्विटर पर लोगों ने इस तस्वीर को देख कैसे रिएक्ट किया:-
एक यूजर इस तस्वीर को देख कर बोलता ‘इतनी खुशी पता नहीं महात्मा गांधी तस्वीर में इतने सीरियस क्यों लग रहे हैं।’ इस तरह की बातें कर लोग इस तस्वीर पर कटाक्ष कर रहे हैं।
जया के अलावा राम गोपाल यादव को देख कर लोग बोल रहे हैं- ‘क्या ये देख कर लग रहा है कि ये लोग प्रोटेस्ट कर रहे हैं। ये सारा पॉलिटिकल प्रॉपोगेंडा है।’
एक यूजर लिखता- ‘मुस्कुराहट और हंसी इनके चेहरों में दिखाई दे रही है। प्रोटेस्ट अगेंस्ट क्राइम कहीं से लग ही नहीं रहा’।
तो कुछ लोग इस तस्वीर को देख कर हैरानी जताते और हंसते दिखे। दुख प्रकट करते हुए एक यूजर ने लिखा- इतना ड्रामा। स्माइल करते हुए डिसकशन हो रहा है। ये लोग खुश नजर आ रहे हैं’।
एक अन्य यूजर लिखता – उन्नाव रेप केस का दर्द इनके चेहरों में दिखाई दे रहा है।
एक यूजर कहता यही तो दुर्भाग्य है देश का।