नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट का नया एपिसोड काफी दिलचस्प है। इस पॉडकास्ट में नव्या, महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर बात करती हैं। नव्या नवेली नंदा ने आदमियों की सोच के बारे में जानने के लिए इस बाद अपने भाई अगस्त्य नंदा को बुलाया। उनके साथ ही शो की रेगुलर गेस्ट जया बच्चन और श्वेता बच्चन ने भी उनके साथ बात की।

इस एपिसोड में इसपर बात की गई कि कैसे पिछले कुछ सालों में पुरुषत्व के बारे विचार कैसे बदले हैं। नव्या के नाना अमिताभ बच्चन को लंबे समय से भारतीय पॉप-संस्कृति में मर्दानगी का प्रतीक माना जाता है। नव्या ने बताया कि उनके भाई अगस्त्य काफी सेंसिटिव इंसान हैं और उन्हें अगर रोना होता है तो वह सबके सामने रो लेते हैं।

इन दिनों फिल्मों में मर्दों के टॉक्सिक बर्ताव को लेकर काफी चर्चा हो रही हैं तो नव्या के पॉडकास्ट का ये एपिसोड भी इसी मुद्दे पर था। अगस्त्य ने कहा कि हर काम के पीछे क्या मंशा है वो बहुत जरूरी होती है। क्योंकि अगर कोई पुरुष दयालु बनकर महिलाओं के लिए दरवाजा खुला रखता है, तो यह स्वीकार्य है, लेकिन अगर वह खुद को महान समझकर ऐसा करता है, तो यह समस्या वाली बात हो सकती है।

नव्या ने कहा,”खासकर फेमिनिज्म के बाद औरतें अब ज्यादा सशक्त महसूस कर रही हैं, बहुत सी चीजें वे स्वतंत्र रूप से करना चाहती हैं। जैसे आज अगर आप किसी लड़की को डेट पर ले जाते हैं और वो बिल पे करने की बात करती है तो कुछ लोग इससे नाराज हो जाते हैं। क्योंकि महिलाओं को लगता है कि वे भी समान हैं…” नव्या की बात को काटते हुए जया ने कहा,”कितनी मूर्ख होती हैं वो औरतें, आपको आदमियों को भुगतान करने देना चाहिए।”

इसपर नव्या ने अपनी मां और नानी से पूछा कि क्यां उन्हें अब मर्दों के बर्ताव में कुछ अंतर नजर आता है? श्वेता ने जवाब देते हुए कहा,”यह बात हमेशा से रही है कि एक आदमी को मजबूत और शांत रहना चाहिए। यहां तक ​​कि जब आप डेटिंग कर रहे होते हैं, तब भी आप उस लड़के का इंतजार कर रहे होते हैं जो आपके पास आएगा, वह लड़का आपको प्रपोज करेगा।” इसके बाद जया ने कहा,”मुझे ये अच्छा लगता है, अच्छा है कि एक आदमी प्रपोज करे, मुझे बहुत अजीब लगेगा।”

आपको बता दें कि इससे पहले भी नव्या के पॉडकास्ट में जया रिश्तों के बारे में बात कर चुकी हैं। उन्होंने तू तुम करके बात करने को गलत कहा था। उन्होंने रिश्ते में रेड फ्लैग क्या हो सकता है, इसके बारे में भी बात की थी।