प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर भगदड़ हुई थी, जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल भी हुए थे। इस पर कई लोगों ने सवाल भी उठाए। अब इस पर बॉलीवुड एक्ट्रेस और समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने भी सवाल उठाए हैं और साथ ही एक विवादित बयान भी दे दिया है। एक्ट्रेस ने कहा है कि इस समय सबसे दूषित पानी महाकुंभ का है, क्योंकि भगदड़ में मारे गए लोगों के शव नदी में फेंक दिए गए, जिससे पानी बेहद दूषित हो गया है।
महाकुंभ के पानी को बताया दूषित
दरअसल, सपा सांसद ने संसद परिसर में पत्रकारों के बात करते हुए कहा कि राज्यसभा में क्वेश्चन ऑवर चल रहा है, जिसमें जल शक्ति के ऊपर सवाल उठाए गए हैं। पहले मैं भी दूषित पानी को लेकर काफी कुछ बोल चुकी हूं। इसके बाद उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा दूषित पानी इस समय कहां है, कुंभ में है। उसके लिए कोई सफाई नहीं दे रहे। बॉडी जो पानी में डाल दी गई हैं, उससे पानी दूषित हुआ है। यही पानी लोगों तक पहुंच रहा है वहां। इसके ऊपर कोई सफाई नहीं दे रहे हैं।
जया बच्चन ने वीआईपी ट्रीटमेंट पर उठाए सवाल
इसके आगे उन्होंने कहा कि पूरा आई वाश किया जा रहा है और जब इस पर सवाल पूछते हैं, खुद ही जवाब दे रहे हैं। जो असली मुद्दे हैं इस देश के जो कमजोर तबके के लोग हैं, जिनको कोई वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं मिलता है। वीआईपी चले जाते हैं कुंभ में, नहाते हैं और उन्हें स्पेशल ट्रीटमेंट मिलता है। उनकी तस्वीरें होती हैं और अगले दिन आप सब लोग छापते हैं, उन्हें दिखाते हैं। मगर जिन लोगों को, जो गरीब लोग, जो आम आदमी है उनके लिए कोई सपोर्ट नहीं है कोई व्यवस्था नहीं है। वहां झूठ बोला जा रहा है कि करोड़ों लोग आएंगे, इतने लोग आएंगे कैसे वहां।
बता दें कि जया बच्चन अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वहां इंडस्ट्री के मुद्दों से लेकर सभी चीजों पर अपनी राय बेबाक अंदाज में देते हुए नजर आती है। वहीं, जया बच्चन से पहले लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने भी महाकुंभ में हुई भगदड़ पर काफी सवाल उठाए थे।