जया बच्चन हाल ही में अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट ‘वॉट द हेल नव्या’ में आई थीं। जहां उन्होंने रिश्तों और डेटिंग पर अपनी राय शेयर की। उन्होंने बताया कि एक रिश्ते में सम्मान बहुत जरूरी है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह अमिताभ बच्चन के साथ किस तरह बात करती हैं। जया ने बताया कि उन्हें कतई पसंद नहीं जब कोई तू या तुम कहकर बात करता है।
जया बच्चन ने जब अमिताभ बच्चन से शादी की थी तब वह 25 साल की थीं और अब कपल की शादी को 50 साल हो चुके हैं। नव्या ने जया से पूछा कि एक रिश्ते में रेड फ्लैग क्या होता है? इसपर जया ने कहा कि बैड मैनर्स एक बड़ा रेड फ्लैग होता है।
अभिनेत्री ने कहा,”एक चीज जो मुझे पसंद नहीं जब लोग तू और तुम कहकर बात करते हैं, चाहे किसी से भी हो। क्या आपने कभी मुझे आपके नाना से तुम कहकर बात करते हुए देखा? मुझे लगता है कि इन चीजों पर ध्यान देने की जरूरत है, जो आपकी पीढ़ी नहीं करती है। जब तक आप किसी का सम्मान नहीं करेंगे, तब तक प्यार नहीं होगा। हदों में रहना बहुत जरूरी है।”
आपको बता दें कि जया बच्चन और अमिताभ बच्चन उस वक्त प्यार में पड़े थे जब बिग बी इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे, लेकिन जया बच्चन उस दौर की जानी मानी एक्ट्रेस बन चुकी थीं। अमिताभ की पहली बड़ी हिट ‘ज़ंजीर’ में एक साथ नजर आए थे और इसके तुरंत बाद, उन्होंने शादी कर ली। जब नव्या ने जया से पूछा कि उनके लिए प्यार का क्या मतलब है, तो उन्होंने कहा, “कंपैटिबिलिटी, समझ, एडजस्टमेंट।” लेकिन उन्होंने इस जेनेरेशन के लिए बड़ी बात कही, “आप लोगों के बीच रिश्ते हैं, प्यार नहीं।”
प्यार के बारे में बात करते हुए उन्होंने अपनी सास तेजी बच्चन के एक सुझाव के बारे में बताया। उन्होंने कहा,”मुझे याद है, मेरी सास हमेशा कहा करती थीं, लोगों से जितना कम उम्मीद करोगे जीवन में उतना ही कम निराश होंगे। मैं उसे फॉलो करने की कोशिश करती हूं।”