जया बच्चन भले ही कम इंटरव्यू देती हैं, मगर जब-जब वो कैमरे के सामने आती हैं बहुत ही ईमानदारी से अपने विचार साझा करती हैं। हाल ही में Mojo Story के इंटरव्यू में उन्होंने अपनी शादी और शादी की संस्था पर अपने विचार साझा किए।
इंटरव्यू में जया से पूछा गया कि क्या उन्हें शादी की संस्था पुरानी लगती है। जया ने कहा: “हाँ, बिल्कुल। मैं अब नानी हूँ, नव्या जल्द ही 28 साल की होने वाली है। मैं आज की लड़कियों को बच्चों को कैसे पालना है, ये सलाह देने के लिए बहुत बूढ़ी हो गई हूँ। सब कुछ बहुत बदल गया है। आज के बच्चे बहुत स्मार्ट हैं और आपको मात दे देंगे।”
जया ने यह भी माना कि रिश्ते की वैधता शादी से तय नहीं होती। उन्होंने कहा: “शादी का लड्डू है, खाओ तो मुश्किल, न खाओ तो मुश्किल। बस ज़िंदगी का मज़ा लो। इसे (कागज़ पर साइन करने को) करने की ज़रूरत नहीं है… हमने पहले रजिस्टर पर साइन भी नहीं किए थे, बाद में पता चला कि साइन करना पड़ता है, और हमने कितने सालों बाद साइन किया, मुझे याद नहीं। इसका मतलब हम गैरकानूनी तरीके से रह रहे थे।”
अमिताभ बच्चन शायद कहें ‘शादी मेरी ज़िंदगी की सबसे बड़ी गलती थी’
जब पूछा गया कि क्या अमिताभ बच्चन भी शादी के बारे में वही सोचते हैं, जया ने कहा: “मैंने उनसे नहीं पूछा। वह शायद कहें कि ‘मेरी ज़िंदगी की सबसे बड़ी गलती’, लेकिन मैं यह नहीं सुनना चाहती।”
जया ने माना कि भले ही अब उनका शादी के बारे में नजरिया अलग है, लेकिन उन्होंने बिग बी से पहली नजर में प्यार किया था। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें याद है कि उन्होंने कब प्यार किया, तो उन्होंने मजाक में कहा: “क्या पुराने ज़ख्म खोदने हैं? मैं पिछले 52 साल से उसी आदमी से शादीशुदा हूँ। इससे ज्यादा प्यार मैं नहीं कर सकती।” उन्होंने जोड़ा, “मेरा कहना कि ‘शादी मत करो’ शायद पुराना लगे… यह पहली नजर का प्यार था।”
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन 52 साल से शादीशुदा हैं। दोनों पहली बार हृषिकेश मुखर्जी की ‘गुड्डी’ की सेट पर मिले। जया को पहली नजर में प्यार हुआ, जबकि डॉन स्टार को ‘एक नज़र’ (1972) की शूटिंग के दौरान प्यार हुआ। उन्होंने 1973 में शादी की और दो बच्चे हैं- अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन।
जया बच्चन पर भड़के अशोक पंडित, पैपराजी वाले बयान से जुड़ा है मामला
