बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा जया बच्चन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर कपूर लीड रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म को लेकर पहले से अच्छी खासी चर्चा है और रणवीर और आलिया के फैन्स फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 25 जुलाई को फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें कई बड़े सितारों ने शिरकत की। अब उस दौरान का जया बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पैपराजी पर भड़कीं जया बच्चन

जाने-माने फोटोग्राफर विरल भयानी ने जया बच्चन का एक वीडियो शेयर किया है । इस वीडियो में देख सकते हैं जया बच्चन अपनी ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के प्रीमियर में बेटे अभिषेक और बेटी श्ववेता के साथ पहुंचती है।

जया बच्चन को देखते ही बाहर खड़े पैपराजी उनका नाम लेकर चिल्लाने लगते हैं। पैपराजी तस्वीरें क्लिक करने के लिए जया बच्चन का बार-बार बोलते नजर आ रहे हैं। तभी जया बच्चन कुछ ऐसा बोल देती हैं कि उनका ये वीडियो चर्चा में है। वो कहती हैं, “मैं बहरी नहीं हूं। चिल्लाओ मत। आराम से बोलो।” हालांकि इसके बाद अभिषेक भी पहुंच जाते हैं और दोनों तेजी के साथ बिना तस्वीरें क्लिक करवाए आगे बढ़ जाते हैं।

सालों बाद बड़े पर्दे पर नजर आएंगी अभिनेत्री

वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिषेक काफी डैशिंग लुक में दिखे। वो जींस, हुडी पहने नजर आए और कैप भी लगाए दिखे। वहीं श्वेता भी काफी गॉर्जियस लगीं। बता दें कि जया बच्चन कई सालों के बाद रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के जरिए परदे पर दिखने वाली हैं। इससे पहले वो साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘की एंड का’ में कैमियो रोल में दिखी थीं।

ये पहली बार नहीं है जब जया बच्चन किसी फोटोग्राफर पर भड़की हैं । एक इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने अपनी मां के इस बर्ताव के बारे में कहा था, ‘उन्हें कैमरे-मोबाइल की फ्लैश लाइट से बहुत दिक्कत होती है। उन्हें ये सब पसंद नहीं है ।’

कब रिलीज हो रही है फिल्म

बता दें कि ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ 28 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के अलावा धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन जैसे दिग्गज एक्टर्स भी नजर आएंगे।