सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी ने साल 1973 में शादी की थी। इसी साल अमिताभ और जया की फिल्म ‘अभिमान’ भी रिलीज हुई थी। दोनों की एक्टिंग काफी पसंद की गई है। साल 1974 में अमिताभ-जया की बेटी श्वेता बच्चन 1976 में बेटे अभिषेक बच्चन का जन्म हुआ। अभिषेक बच्चन ने साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। फिल्म में अभिषेक के साथ करीना कपूर नज़र आई थीं।
इसके बाद अभिषेक ने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन बतौर लीड हीरो उन्हें कुछ खास कामयाबी नहीं मिल पाई। साल 2005 में वरिष्ठ पत्रकार के साथ बात करते हुए जया बच्चन ने अपने बेटे के करियर पर भी खुलकर बात की थी। इंटरव्यू के बीच में प्रभु चावला अभिषेक बच्चन को कामयाब एक्टर बताते देते हैं तो जय बच्चन मुस्कुरा देती हैं। प्रभु चावला कहते हैं, ‘आपको नहीं लगता कि अमिताभ बच्चन भी ठीक फिल्म कर रहे हैं और आपके बेटे की शुरू में नहीं फिल्म नहीं चलीं लेकिन आज वो कामयाब एक्टर है।’
जय बच्चन प्रभु चावला के सवाल के बीच में ही बोलती हैं, ‘मेरा बेटा बहुत कामयाब एक्टर नहीं है। चलिए अच्छा है कि मेरे बेटे का अच्छा-खासा नाम है। मैं चाहती हूं कि मेरा बेटा पिता से अच्छा एक्टर बने, लेकिन अभी तक तो ऐसा नहीं है। आप 34 साल के अनुभव के साथ 4 साल के अनुभव की तुलना कर रहे हैं जो नहीं हो सकता। अब कोई बिल्कुल ही विशेष एक्टर का जन्म हो जाए तो अलग बात है, लेकिन ये तो अभी नहीं हो सकता है।’
हेमा मालिनी के बारे में क्या बोली थीं जया बच्चन: प्रभु चावला ने शो, ‘सीधी बात’ में जया बच्चन से सवाल किया था, ‘बागबान अच्छी थी और मैंने काफी बार देखी। जया जी को गुड्डी में देखा, बाकी फिल्मों में देखा अमिताभ के साथ। हेमा मालिनी और अमिताभ की जोड़ी देख आपको लगा नहीं कि काश आप वहां होतीं, वही रोल आप करतीं?’ जया बच्चन का जवाब था, ‘हेमा जी वाला रोल..इतनी सुंदर तो मैं लग नहीं सकती जितनी हेमा जी लग रही थीं उस रोल में।’
प्रभु चावला ने फिर पूछा था, ‘आपने अपने आप मान लिया कि आप इतनी सुंदर नहीं हैं? हेमा आपसे सुंदर हैं? जलन तो नहीं हुई?’ जया बच्चन ने कहा था, ‘नहीं, जलन नहीं हुई। देखिए मैंने एक्टिंग के बारे में नहीं कहा, सुंदरता के बारे में कहा।’ जया बच्चन और अमिताभ बच्चन ने भी साथ में कई फिल्में की जिसमें दोनों की केमिस्ट्री को पसंद किया गया था।