जया बच्चन अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियों रहती हैं। हाल ही में बरखा दत्त के साथ खास बातचीत के दौरान जया ने पैपराजी को लेकर विवादित बयान दिया, जिसके लिए उनकी आलोचना हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने अमिताभ बच्चन संग अपने रिश्ते पर भी बात की। उन्होंने प्यार पर पूछे गए सवाल के जवाब में कुछ ऐसा कह दिया, जिसकी चर्चा हो रही है।
अमिताभ बच्चन के साथ अपने रिश्ते पर कहा कि वे दोनों बहुत अलग हैं, लेकिन उनकी शादी बहुत अच्छी चल रही है। जया ने कहा, “अमिताभ बहुत डिसिप्लिन हैं और मैं भी बहुत डिसिप्लिन हूं। वे अपने विचारों को छुपाते हैं, लेकिन मैं अपने विचारों को खुलकर कहती हूं। शायद इसलिए हमारी शादी इतनी अच्छी चल रही है।” जया ने आगे कहा, “अमिताभ को मैं बहुत पसंद करती हूं, क्योंकि वे बहुत शांत और संयमी हैं। मैं उनकी इस आदत को बहुत पसंद करती हूं।”
दरअसल जया से पूछा गया कि अमिताभ का शादी को लेकर क्या विचार है? इस पर जया ने कहा था कि उन्होंने कभी पूछा नहीं है। “वो शायद कह दें कि मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल। मैं ये नहीं सुनना चाहती।” ये कहकर वो हंस पड़ीं।
यह भी पढें: ‘कितने पैसे चाहिए तेरे को’, हरिद्वार में धर्मेंद्र की अस्थि विसर्जन के दौरान पैपराजी पर भड़के सनी देओल
प्यार को बताया पुराने जख्म
इसके बाद उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें वो पल याद है जब उन्हें एहसास हुआ था कि वो अमिताभ बच्चन से प्यार करने लगी हैं। इस पर जया ने कहा, “आपको पुराने जख्म कुरेदने जरूरी हैं?” ये कहकर पहले जया हंसी और फिर उन्होंने कहा, “मैं उस इंसान के साथ 52 साल से शादीशुदा हूं, इससे ज्यादा प्यार तो मैं नहीं कर सकती।” इसके बाद जया ने इसे पहली नजर का प्यार बताया।
1971 में, अभिनेत्री जया भादुड़ी सिर्फ 23 साल की थीं, जब वो ‘गुड्डी’ और ‘उपहार’ जैसी फिल्मों में आई थीं। शुरुआती दिनों में ही वो दर्शकों की पसंद बन गईं और उन्हें स्पेशल फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला। उनकी पहली फिल्म केवल उनके लिए लोकप्रियता नहीं लाई, बल्कि उनके जीवन में प्यार भी लेकर आई।
यह भी पढे़ं: ‘इनको बायकॉट करते हैं’, जया बच्चन के बयान पर भड़के पैपराजी, बोले- अमिताभ जी हर रविवार को अपने घर के बाहर…
‘गुड्डी’ के सेट पर उनकी मुलाकात एक ऐसे व्यक्ति से हुई जो वहां सिर्फ एक छोटे से कैमियो के लिए था। अमिताभ बच्चन ने और भी फिल्मों में काम किया था, लेकिन जया ज्यादा बड़ी स्टार थीं। बाद में उन्होंने सुपरहिट फिल्म जंजीर (1973) में साथ काम किया और डेटिंग शुरू कर दी। अमिताभ ने फिल्म की सफलता का जश्न जया के साथ लंदन में मनाने की योजना बनाई थी, लेकिन उनके पिता ने कहा कि उन्हें अपनी यात्रा से पहले जया से शादी करनी होगी, वरना वह बिल्कुल नहीं जा सकते। साथ में लंदन जाने के लिए दोनों ने तुरंत शादी कर ली। अमिताभ बच्चन ने इसे चट मंगनी पट ब्याह बताया था।
