एक्ट्रेस और समाजवादी पार्टी की नेता जया बच्चन ने हाल ही में एक बयान दिया था जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद ने नाराजगी जाहिर की है। दरअसल जया बच्चन ने दावा किया था कि महाकुंभ में हुई भगदड़ के बाद डेडबॉडीज को गंगा नदी में बहा दिया गया। अब वीएचपी के मीडिया इनचार्ज शरद शर्मा ने जया बच्चन की गिरफ्तारी की मांग की है। उनका कहना है कि जया झूठी बातें फैला रही हैं। उन्होंने कहा कि उच्च पद पर बैठी सांसद ने ऐसा बयान दिया है ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उनका कहना है कि झूठे और भ्रामक बयान से जया बच्चन ने सनसनी फैलाई है उन्हें तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए।

जया बच्चन ने क्या कहा था?

जया बच्चन ने मीडिया से बातचीत में कथित तौर पर कहा था कि हजारों श्रद्धालुओं की लाशों को प्रयागराज में गंगा नदी में बहा दिए गए। जया बच्चन ने कहा कि इससे गंगा नदी का पानी दूषित हो गया है, असली मुद्दों पर कोई बात नहीं करता था। जया बच्चन ने महाकुंभ में पहु्ंचने वाली भीड़ पर भी सवाल उठाए। जया बच्चन ने कहा था कि कुंभ में आने वालों की कोई विशेष व्यवस्था नहीं है, झूठ बोला जा रहा है कि करोड़ों लोग पहुंच रहे हैं। एक जगह पर इतनी बड़ी संख्या में लोग कैसे एकत्र हो सकते हैं। यहां क्लिक करके आप पूरी खबर पढ़ सकते हैं।

बीजेपी ने की माफी की मांग

बीजेपी ने इसे हिंदू आस्था और कुंभ मेले का अपमान कहा है और माफी की मांग की है। वहीं कई धर्मगुरुओं ने इसे अंसवेदनशील और गुमराह करने वाला बताया है। इसका जवाब देते हुए वीएचपी नेता ने इसे कहा कि महाकुंभ आस्था और भक्ति की रीढ़ है, यहां मोक्ष की प्राप्ति होती है और करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था यहां जुड़ी हुई हैं।

CineGram: 25 कमरों का बंगला और 7 लग्जरी गाड़ियां, फिर भी चॉल में बीता आखिरी वक्त, भगवान दादा की फिजूलखर्ची ने लूट ली शोहरत

देवा का रिव्यू देखिए