Koffee With Karan 6: अमिताभ बच्चन और जया बच्चन हिंदी सिनेमा के एक मंझे कलाकार हैं, यह बात बताने की जरुरत नहीं है। लेकिन बॉलीवुड के शहशांह और उनकी पत्नी रियल लाइफ में बहुत बड़े आलोचक भी हैं। इस बात को बेहद कम लोग ही जानते हैं। करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में पहली बार उनकी बेटी श्वेता बच्चन नंदा ने कई राज खोले। श्वेता शो में अपने भाई अभिषेक बच्चन संग हिस्सा बनी थीं। शो में श्वेता ने खुलासा किया कि ऐश्वर्या राय बच्चन की कौन सी बात से वह नफरत करती हैं।

एक सवाल के जवाब में श्वेता ने कहा, ”जब अभिषेक की मनमर्जियां रिलीज हुई तो मैंने और पापा ने एक साथ देखी। मुझे पापा के रिएक्शन का इंतजार था। सच कहूं तो फिल्म में अभिषेक का काम देखकर वे इतने भावुक हो गए कि रो पड़े। मैंने बार-बार कहा कि अभिषेक से बात कर लें, लेकिन वह इस स्थिति में नहीं थे।” श्वेता ने आगे बताया, ”मां जया बच्चन ने अभी तक अभिषेक की ‘मनमर्जियां’ नहीं देखी है। इसके पीछे की वजह है उनका डर क्योंकि उन्हें अभिषेक की आमतौर पर फिल्में पसंद नहीं आती हैं।” श्वेता ने बताया कि उनके माता-पिता बहुत बड़े क्रिटिक हैं, इसकी जानकारी बेहद कम लोगों को है।

शो में श्वेता बच्चन ने इसका भी खुलासा किया है कि उन्हें ऐश्वर्या की कौन सी बात नापसंद हैं। श्वेता ने रैपिड फायर राउंड में कहा, ”ऐश्वर्या एक बेहतरीन मां हैं और सेल्फ मेड स्ट्रांग महिला हैं। लेकिन वह फोन और मैसेज का जवाब नहीं देती हैं। उनकी यह बात मुझे बिल्कुल पसंद नहीं है। टॉलरेट करने की बात पर श्वेता ने कहा कि उनका टाइम मैनेजमेंट।” बता दें कि अभिषेक बच्चन का फिल्म ‘मनमर्जियां’ में सरदार लुक अमिताभ बच्चन को खूब पसंद आया था। तस्वीर को शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा था- ”तुम्हारी दादी, परनाना, परनानी सभी को तुम पर गर्व होता, जैसा मुझे आज हो रहा है।”

PHOTOS: जब अभिषेक बच्चन के साथ अपने बेस्ट फ्रेंड से मिलने जा पहुंची ऐश्वर्या राय