अमिताभ बच्चन और रेखा का नाम लंबे समय तक एक दूसरे के साथ जोड़ा गया था। कहा जाता है कि साल 1976 में आई फिल्म ‘दो अंजाने’ के वक्त दोनों की नजदीकियां बढ़ गई थीं। फिल्मी गलियारों में दोनों के अफेयर के चर्चे हुआ करते थे। अमिताभ बच्चन उस वक्त शादीशुदा थे। इसके कारण उनके और जया बच्चन के रिश्ते पर भी बुरा असर पड़ा था। एक वक्त ऐसा आया जब जया के कारण अमिताभ बच्चन ने रेखा के साथ अपना रिश्ता खत्म कर दिया।
फिल्म ‘सिलसिला’ में रेखा, अमिताभ बच्चन और जया तीनों ने एक साथ काम किया था। फिल्म की स्टोरी भी उनकी रियल लाइफ जैसी ही थी। जया बच्चन को अमिताभ की बीवी दिखाया था और रेखा को उनकी प्रेमिका। ये फिल्म इस लव ट्रायंगल के कारण काफी मशहूर हुई थी। फिल्म में जया के डायलॉग भी ऐसे थे जो शायद कोई भी पत्नी अपने पति की प्रेमिका से कहना चाहेगी।
जया और रेखा के डायलॉग
फिल्म में एक सीन था, जिसमें दोनों एक दूसरे से पीठ फेरकर खड़ी हैं और जया कहती हैं, “उनका दामन छोड़ दीजिए” इसके जवाब में रेखा कहती हैं, “ये मेरे बस में नहीं और जो मेरे बस में नहीं, उसे मैं कैसे कर सकती हूं।” जया कहती हैं, “अमित मेरे पति हैं मेरा धर्म हैं” और रेखा कहती हैं, “वो मेरा प्यार हैं और प्यार मेरी किस्मत बन चुका है।” जया कहती हैं ‘क्यों मेरा घर तबाह कर रही हो’, रेखा कहती हैं, “अपना घर भी तो फूंक रही हूं।”
जया कहती हैं “अगर आप समझती हैं कि उनको मुझसे छीनकर ले जाएंगी तो आप ये गलत समझ रही हैं।” इसके बाद रेखा पूछती हैं, “ये विश्वास है आपका। आप अपने विश्वास के साथ रहिए मुझे मेरे प्यार के साथ रहने दीजिए।”
फिल्म के डायरेक्टर भी थे नर्वस
बता दें कि ये फिल्म यश चोपड़ा की थी और इसमें लव ट्रायंगल को लेकर वह खुद काफी नर्वस थे। इसके बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था। उन्होंने कहा था, ” सिलसिला को लेकर डरा हुआ था क्योंकि इस फिल्म के जरिए रियल लाइफ फिल्मी पर्दे पर उतरने वाली थी।”
फिल्म के क्लाइमैक्स के कारण जया ने फिल्म के लिए भरी थी हामी
यश चोपड़ा ने बताया था कि जया को फिल्म में कोई दिलचस्पी नहीं थी, उन्होंने केवल इसलिए फिल्म के लिए हां कहा था क्योंकि हीरो अंत में पत्नी के पास चला जाता है और प्रेमिका के साथ अपने अफेयर को भूल जाता है।