पनामा पेपर्स मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा ऐश्वर्या राय को दिल्ली बुलाया गया। इस मामले को लेकर सत्ताधारी पार्टी के सांसदों ने संसद में ऐश्वर्या राय पर टिप्पणी भी की, जिससे जया बच्चन बुरी तरह भड़क गईं। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “मुझपर निजी हमला किया गया, मैं आपको श्राप देती हूं कि आप लोगों के बुरे दिन आएंगे। आप गला ही घोंट दीजिए, हम लोगों का।” जया बच्चन अपनी इन बातों को लेकर पत्रकारों, सत्ताधारी दल के नेताओं व सोशल मीडिया यूजर के निशाने पर आ गईं।

न्यूज एंकर सुशांत सिन्हा ने ट्वीट कर जया बच्चन पर निशाना साधा और उन्हें अहंकारी बताते हुए सवाल किया। सुशांत सिन्हा ने ट्वीट किया, “जया बच्चन के अंदर इतना अहंकार किस बात का है। चेयर से ऐसे बात कर रही थीं राज्यसभा में, मानो अपने घर के कर्मचारी पर चिल्ला रही हों। बाहर पत्रकारों से भी उनका व्यवहार इतना ही रूखा बताया जाता है।”

न्यूज एंकर सुशांत सिन्हा ने अपने ट्वीट में जया बच्चन को लेकर आगे लिखा, “आम लोगों को धकियाने के वीडियो तो हैं ही। एक चुनाव न जीत सकने वाले नेता में इतना अहंकार?” पत्रकार और लेखक आलोक श्रीवास्तव ने जया बच्चन पर तंज कसते हुए लिखा, “सपा की सासंद जया बच्चन खुद को दुर्वासा ऋषि समझ रही हैं क्या? बहु ऐश्वर्या से पूछताछ हुई तो सरकार को श्राप दे दिया।”

लेखक शेफाली वैद्य ने जया बच्चन पर सवाल करते हुए लिखा, “वह हमेशा इतनी तीखी, गुस्सैल ही क्यों रहती हैं? वह थोड़ा सम्मानजनक तरीके से बात नहीं कर सकती हैं। यकीन नहीं होता है कि यह वही ‘गुड्डी’ वाली प्यारी अभिनेत्री हैं।” भाजपा विधायक प्रीति गांधी ने जया बच्चन पर निशाना साधते हुए लिखा, “एक सांसद की ओर से यह बहुत ही बुरा व्यवहार किया गया है।”

कांग्रेस नेता विजय ने जया बच्चन की बातों पर चुटकी लेते हुए लिखा, “सपा सांसद जया बच्चन संसद में भाजपा पर अपना आपा खो बैठीं और बोलीं कि तुम्हारे बुरे दिन जल्दी आएंगे। यह बयान ऐश्वर्या राय को ईडी द्वारा समन करने के कुछ देर बाद आया। परिवार की बात आते ही जया मैडम हताश हो जाती हैं।”