Abhishek Bachchan and Karishma Kapoor: बी-टाउन के गलियारों से डेटिंग की खबरें सामने आना आम बात है। बॉलीवुड में एक वक्त ऐसा भी था जब अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर रिलेशनशिप की खबरों को लेकर चर्चा में थे। अभिषेक और करिश्मा के रिश्ते को बाद में दोनों परिवारों की मंजूरी भी मिल गई थी। हालांकि अचानक ही करिश्मा से सगाई तोड़कर अभिषेक ने सभी को हैरान कर दिया था। हालांकि करिश्मा से सगाई तोड़ने के पीछे की वजह का खुलासा आज नहीं हो सका है। लेकिन अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें जया करिश्मा मीडिया से अपनी होने वाली बहू कहकर परिचय कराया था।

जया कहती हैं, ”आज बच्चन और नंदा परिवार यहां पर एक अन्य परिवार को अपने ग्रुप का हिस्सा बनाने के लिए हैं, जो कि कपूर परिवार है। बबिता और रणधीर कपूर और मेरी होने वाली बहू का हम स्वागत करते हैं।” इसके बाद करिश्मा जया के पास मंच पर आती हैं। जिसके बाद जया कहती हैं कि यह अभिषेक बच्चन की ओर से पिता के जन्मदिन का तोहफा है। इस वीडियो को यू-ट्यूब पर अबतक 1,858,545 व्यूज मिल गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करिश्मा और अभिषेक के रिश्ते के टूटने की वजह बबिता कपूर को बताया जाता है। कहा जाता है कि पति रणधीर कपूर से अलग होने के बाद मां बबिता बेटी करिश्मा और करीना कपूर का भविष्य सुरक्षित करना चाहती थीं। 90 के दशक में करिश्मा जहां एक सफल एक्ट्रेस थीं तो वहीं अभिषेक बच्चन को लोग पिता अभिताभ बच्चन के बेटे के तौर पर ही जानते थे। उस दौरान अमिताभ बच्चन भी अपने करियर में काफी उतार-चढ़ाव देख रहे थे।

रिपोर्ट्स की मानें तो बबिता ने अमिताभ बच्चन से उनकी संपत्ति का कुछ हिस्सा बेटे अभिषेक के नाम करने के लिए कहा था, ताकि उनकी बेटी करिश्मा की लाइफ सुरक्षित हो सके। बबिता की यह शर्त अमिताभ बच्चन को स्वीकार नहीं थी। कहा जाता है जिसके बाद ही करिश्मा और अभिषेक की शादी टूट गई थी।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)