जया बच्चन और पैपराजी का एक अलग ही नाता रहा है। अक्सर वीडियोज देखने को मिलते हैं, जिनमें जया, पैपराजी को हड़काती दिखती हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं हुआ है, जया पैपराजी के साथ मस्ती करते हुए नजर आई हैं। हेमा मालिनी ने अपना 75वां जन्मदिन खूब धूमधाम से मनाया। उनकी बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड के तमाम सितारे पहुंचे थे। जया बच्चन ने भी इस पार्टी में पद्मिनी कोल्हापुरे के साथ एंट्री मारी थी। जब वह फोटो क्लिक कराने के लिए बढ़ीं तो उन्होंने पैपराजी से मस्ती में अपनी बात कह डाली।

जया बच्चन जैसे ही फोटो खिंचवाने के लिए आगे आईं वो कहते हुए दिखीं, “ये पद्मिनी मुझे यहां लेकर आई है वरना मैं…” जब वह फोटो खिंचवा रही थीं तो अलग-अलग फोटोग्राफर्स उन्हें पोज देने और उनकी तरफ देखने को कह रहे थे। इसपर जया कहती दिखीं, “अभी आप लोग इतना डायरेक्शन मत दीजिए मुझे।” ये कहकर जया मुस्कुराने लगीं। जया का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। किसी को उनका अंदाज अच्छा लगा तो कुछ लोगों का कहना है कि वह हमेशा ही मीडिया का अपमान करती हैं तो उनकी फोटो क्यों खींची जाती है।

एक फॉलोवर ने लिखा है, “ये जब मुस्कुराती हैं तो बहुत खूबसूरत लगती हैं, ये बुरी इंसान नहीं हैं हो सकता है उन्हें शोर पसंद न हो। वह बहुत सम्मान के साथ खुद को पेश करती हैं।” वहीं अन्य ने लिखा कि जया काफी अच्छे मूड में दिख रही हैं।

आपको बता दें कि हेमा मालिनी के जन्मदिन पर जया बच्चन के साथ-साथ रेखा, माधुरी दीक्षित, सलमान खान, शिल्पा शेट्टी, पद्मिनी कोल्हापुरे, पूनम ढिल्लों, विद्या बालन, रानी मुखर्जी, रवीना टंडन, अनुपम खेर, जैकी श्रॉफ, जूही चावला, आयुष्मान खुराना, समेत कई एक्टर्श नजर आए। हेमा ने अपनी बेटी ईशा-अहाना और धर्मेंद्र के साथ केक काटा। जिका वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

इनके अलावा रेखा ने हेमा मालिनी के साथ ढेर सारी मस्ती की, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। हेमा और रेखा का ‘क्या खूब लगती हो’ गाने पर थिरकते हुए भी तमाम वीडियोज इंटरनेट पर छाये हुए हैं।