Jawani Janeman Movie Review, Rating, Box Office Collection, and Release Updates: बॉलीवुड एक्टर सैफ़ अली ख़ान की फ़िल्म जवानी जानेमन आज यानी 31 जनवरी को रिलीज हो गई है। सैफ अली खान की ये रोमांटिक कॉमेडी फिल्म शहरी दर्शकों को काफी आकर्षित कर रही है इस बात का प्रमाण पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिल रहा है। फिल्म को फिलहाल काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।
कहानी की बात करें तो फिल्म में सैफ़ अली ख़ान रंगीन मिज़ाज के किरदार में नजर आ रहे हैं। इसी रंगीन मिजाज के चलते सैफ़ की एक बेटी हो जाती है जिसके बारे में उन्हें बाद में पता चलता है। सैफ अपनी ज़िंदगी मस्त तरीके से जी रहे होते हैं लेकिन उनकी लाइफ में तब उथल-पुथल मचती है जब यह बेटी उनको ढूंढते हुई उसके पास पहुंच जाती है।
पूजा बेदी की बेटी अलाया फर्नीचरवाला फिल्म में बेटी के रोल में नजर आ रही हैं जबकि तब्बू सैफ़ की पत्नी का किरदार निभा रही हैं दोनों ने अपने किरदार को बखूभी ढंग से निभाया है वहीं सैफ ने भी अपने किरदार से फिल्म में जान डाल दी है। जानकारों के मुताबिक सैफ अली खान की फिल्म पहले दिन 3 से 4 करोड़ की ओपनिंग ले सकती है।
Highlights
अलाया फर्नीचर वाला फिल्म में अपने किरदार को अपनी निजी जीवन से काफी रिलेट करती हैं। एक साक्षात्कार में कहा था कि मेरा किरदार ठीक वैसा ही है, जैसी मैं वास्तविक जीवन में हूं। उन्होंने फिल्म में अपने किरदार को लेकर कहा था, 'मैं अपने किरदार को सबसे ज्यादा जिस चीज के लिए प्यार करती हूं, वह है हर चीज में बहुत आसान होना। यह चरित्र कुछ ऐसा ही है कि इससे प्यार हो जाए। यह सीखने के लिए भी बेहतर मौका रहा।'
‘बहुत ही भावुक!!!! कलाकारों और परिवार के साथ जवानी जानेमन देखी। मैं हंसी, रोयी और भावनाओं से भर गई थी!!!! मेरी बच्ची को बड़े पर्दे पर देखने का क्या अद्भुत अहसास है। थैंक यू।’
31 जनवरी को सैफ अली खान की फिल्म जवानी जानेमन रिलीज हो चुकी है। फिल्म में सैफ के अलावा तब्बू भी हैं। वहीं इसी फिल्म से पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं क्योंकि फिल्म का सब्जेक्ट कापी यूनिक और हटकर है। ऐसे में दर्शक फर्स्ट जे मॉर्निंग शो देखने पहुंच रहे हैं।
इस फिल्म की कहानी काफी पसंद आ रही है। वहीं मजेदार डायलॉग्स फिल्म में चार चांद भी लगा रहे हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म हिट है। क्रिटिक्स भी फिल्म को अच्छे रिव्यूज दे रहे हैं। 5 में से फिल्म को 3.5 स्टार रेटिंग्स दिए जा रहे हैं।
टिया के किरदार में अलाया पूरी तरह से जचती हैं। उनका आत्मविश्वास भरा परफॉर्मेंस देखकर कहीं नहीं लगता कि यह उनकी डेब्यू फिल्म है। आने वाले समय में अलाया से काफी उम्मीद की जा सकती है।
निर्देशक नितिन कक्कड़ ने इस कहानी को बहुत ही खूबसूरत ढंग से सुनहरे पर्दे पर उतारा है। बेवजह भावनाओं का तूफान ना करने की बजाय व्यावहारिकता और आज की प्रासंगिकता दोनों का ही ध्यान में रखा गया है। हर दृश्य पर उनकी पकड़ साफ नजर आती है।
डेब्यू फिल्म की स्क्रीनिंग में सुपर कूल दिखीं अलाया। अलाया की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।
अलाया की एक्टिंग के बारे में पूजा ने ट्वीट कर अपने दिल की बात भी कही। उन्होंने लिखा बहुत ही भावुक। कलाकारों और परिवार के साथ जवानी जानेमन देखी। मैं हंसी, रोयी और भावनाओं से भर गई थी। मेरी बच्ची को बड़े पर्दे पर देखने का क्या अद्भुत अहसास है। थैंक यू।
इस फिल्म की कहानी काफी पसंद आ रही है। वहीं मजेदार डायलॉग्स फिल्म में चार चांद भी लगा रहे हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म हिट है। क्रिटिक्स भी फिल्म को अच्छे रिव्यूज दे रहे हैं। 5 में से फिल्म को 3.5 स्टार रेटिंग्स दिए जा रहे हैं।
एक वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू के दौरान अलाया ने कहा कि फिल्म में मेरा किरदार ठीक वैसा ही है, जैसी मैं वास्तविक जीवन में हूं। एकदम आजाद, मेच्योर लेकिन थोड़ी लापरवाह भी। वह किसी को जज नहीं करती। वह लोगों को उस रूप में स्वीकार करती है, जैसे वे हैं।
एक फैन फिल्म जवानी जानेमन देख बोली ये फिल्म पिता और बेटी के रिलेशनशिप को खूबसूरती से दर्शाती है। वहीं फिल्म ये भी दिखाती है कि एक आदमी और उसकी एक किस हिसाबसे बदलती है। फिल्म में रिश्तों को वैसे ही कबूलने औऱ प्यार करने की अहमियत दर्शाता है।
फिल्म जवानी जानेमन में सैफ अली खान के यंग लुकको काफी पसंद किया जा रहा है। फैंस फिल्म को लेकर कह रहेहैं कि ये फिल्म प्योर एंटरटेनमेंट है। आलिया की खूब तारीफें हो रही हैं। लोग कह रहे हैं कि आलिया का काम शानदार है। सैफ अली खान ने भी आलिया की तारीफ कर कहा था कि लग ही नहीं रहाकि आलिया पहली बार स्क्रीन पर आ रही हैं।
क्रिटिक रवींद्र के मुताबिक `जवानी जानेमन’ हंसाती है। खासकर मध्यांतर तक। उसके बाद हंसाते हंसाते खुद थकने लगती है। आखिर तक आते आते ये कुछ कुछ पकाऊ सी हो जाती है। फिल्म का मूल आइडिया आजकल की जिंदगी के उस पहलू को दिखाता है जिसमें मस्ती को जीवन सब कुछ मान लिया जाता है लेकिन फिर हकीकत और वास्तविकताएं जब सामने आने लगती है तो दिमाग का दही बनने लगता है।'
फिल्म में सैफ अली खान एक बार फिर से काफी कूल मिजाज में नजर आ रहे हैं। सैफ अली खान की इससे पहले भीकई फिल्में आई हैं जिनमें सैफ का स्वैग देखने लायक है। सलमान नमसते, हम तुम, तारा रमपम, जैसी कई फिल्मों में फ्लर्टी किरदार में दिखे जो कि स्क्रीन पर काफी क्यूट लगा। इस बार भी सैफ फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं।
फिल्म रिव्यू की बात करें तो दर्शकों को इस फिल्म की कहानी काफी पसंद आ रही है। वहीं मजेदार डायलॉग्स फिल्म में चार चांद भी लगा रहे हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म हिट है। क्रिटिक्स भी फिल्म को अच्छे रिव्यूज दे रहे हैं। 5 में से फिल्म को 3.5 स्टार रेटिंग्स दिए जा रहे हैं।
सैफ अली खान ने आलिया फर्नीचरवाला के साथ इस फिल्म मे काम किया है। सैफ कहते हैं कि आलिया के साथ काम करके उन्हें बहुत अच्छा लगा। वह बताते हैं कि आलिया जोश से भरपूर हैं। वह काफी एनर्जेटिक हैं।
वाशू भगनानी के बेटे जैकी भगनानी ने सैफ अली खान और जय शेवकरमानी के साथ मिलकर जवानी जानेमन बनाई है। करीब 30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को लेकर माना जा रहा है कि फिल्म ओपनिंग डे पर 3 करोड़ रुपए कमा सकती है। मेकिंग के अलावा फिल्म पर ऊपर से करीब 10 करोड़ रुपये का खर्च आया है। ऐसे में कैसा रहेगा इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस का हाल? जल्द ही पता चलेगा।
सैफ ने फिल्म 'जवानी जानेमन’ को लेकर बताया कि उन्हें फिल्म में क्या खास लगा- ' दरअसल यह एक ऐसे पिता की कहानी है, जो रिश्तों में बंध कर अपनी आजादी और जवानी खराब नहीं करना चाहता है। इस कारण वह न सिर्फ अपनी शादीशुदा जिंदगी से दूर हो जाता है बल्कि अपनी एक बेटी को भी भुला देता है। उसकी यही बेटी करीबन सोलह से सतरह साल बाद उसको मिलती है तो उसे पता चलता है कि उसने क्या खोया है। सही मायने में कहूं तो मैं इसमें एक गैर जिम्मेदार पिता की भूमिका निभा रहा हूं।'
अपने अभिनय करिअर की शुरुआत 1993 में फिल्म ‘आशिक आवारा’ से से करने वाले बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान बहुत सोच-समझ कर फिल्में साइन कर रहे हैं। आज सैफ की फिल्म ‘जवानी जानेमन’ रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर सैफ कहते हैं- ’ ये हल्की फुल्की घरेलू किस्म की रोमांटिक फिल्म है जिसमें कोई मारधाड़ या बड़ा सेट नहीं है। यह एक अमेरिकन फिल्म की रीमेक है। वैसे आज कल इस तरह की फिल्मों का भी दौर चल रहा है। दर्शकों को ऐसी फिल्मों में मजा आता है। लिहाजा हमने भी ऐसी फिल्म बनाने की कोशिश की है।'
जवानी जानेमन से पहले सैफ अली खान Tanhaji को लेकर सुर्खियों में रहे थे। इस फिल्म में उन्होंने निगेटिव रोल प्ले किया था। सैफ कीअदाकारी को इस फिल्म में बहुत वाह वाही मिली थी। क्या 'जवानी जानेमन' से भी सैफ अली खान ऐसे ही दर्शकों कै दिल जीतेंगी? कुछ देर में पता चलेगा जब फैंस के रिएक्शन सामने आएंगे।
सैफ अली खान की फिल्म के आगे सिंगर और एक्टर हिमेश रेशमिया की फिल्म हैप्पी हार्डी और हीर रिलीज हुई है। माना जा रहा है कि सैफ अली खान की फिल्म हिमेश की फिल्म के आगे काफी स्ट्रॉन्ग है। वहीं फैंस अपने अपने फेवरेट स्टार की फिल्म को बेस्ट बता रहे हैं।
फिल्म की कहानी में बेटी अपने बाप को अपनी मां से मिलाती है तो माता पिता की आपस में झड़प हो जाती है। इससे वह काफी परेशान भी हो जाती है। आगे क्या होता है कहानी में क्या बेटी को उसके माता पिता का खोया प्यार मिलेगा? क्या वह कभी अपने माता पिता के साथ खुशी खुशी रह पाएगी? फिल्म देखना काफी इंट्रस्टिंग है।
सैफ अली खान फिल्म में ऐसे आदमी का किरदार निभा रहे हैं जो कि दुनिया भर की मस्ती करता है, सीरियसनेस से उसका दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं है। वहीं वह जिंदगी में एंटरटेनमेंट और फन ही चाहता है। ऐसे में उसकी लााइफ में तब बड़ा मोड़ आता है जब उसे पता चलता है कि प्रेम का खेल खेलने के दौरान उसे एक बेटी भी हुई और वह अब उसके पास उसे ढूंढते हुए आ पहुंती है। अब वह उसे अपनी बेटी मानने से इनकार कर देता है।
31 जनवरी को सैफ अली खान की फिल्म जवानी जानेमन रिलीज हो चुकी है। फिल्म में सैफ के अलावा तब्बू भी हैं। वहीं इसी फिल्म से पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं क्योंकि फिल्म का सब्जेक्ट कापी यूनिक और हटकर है। ऐसे में दर्शक फर्स्ट जे मॉर्निंग शो देखने पहुंच रहे हैं।