Jawani Janeman Movie Review, Rating, Box Office Collection, and Release Updates: बॉलीवुड एक्टर सैफ़ अली ख़ान की फ़िल्म जवानी जानेमन आज यानी 31 जनवरी को रिलीज हो गई है। सैफ अली खान की ये रोमांटिक कॉमेडी फिल्म शहरी दर्शकों को काफी आकर्षित कर रही है इस बात का प्रमाण पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिल रहा है। फिल्म को फिलहाल काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।

कहानी की बात करें तो फिल्म में सैफ़ अली ख़ान रंगीन मिज़ाज के किरदार में नजर आ रहे हैं। इसी रंगीन मिजाज के चलते सैफ़ की एक बेटी हो जाती है जिसके बारे में उन्हें बाद में पता चलता है। सैफ अपनी ज़िंदगी मस्त तरीके से जी रहे होते हैं लेकिन उनकी लाइफ में तब उथल-पुथल मचती है जब यह बेटी उनको ढूंढते हुई उसके पास पहुंच जाती है।

पूजा बेदी की बेटी अलाया फर्नीचरवाला फिल्म में बेटी के रोल में नजर आ रही हैं जबकि तब्बू सैफ़ की पत्नी का किरदार निभा रही हैं दोनों ने अपने किरदार को बखूभी ढंग से निभाया है वहीं सैफ ने भी अपने किरदार से फिल्म में जान डाल दी है। जानकारों के मुताबिक सैफ अली खान की फिल्म पहले दिन 3 से 4 करोड़ की ओपनिंग ले सकती है।

Live Blog

Highlights

    23:19 (IST)31 Jan 2020
    अपने निजी जीवन से अपने किरदार को रीलेट करतीं हैं अलाया

    अलाया फर्नीचर वाला फिल्म में अपने किरदार को अपनी निजी जीवन से काफी रिलेट करती हैं। एक साक्षात्कार में कहा था कि मेरा किरदार ठीक वैसा ही है, जैसी मैं वास्तविक जीवन में हूं। उन्होंने फिल्म में अपने किरदार को लेकर कहा था, 'मैं अपने किरदार को सबसे ज्यादा जिस चीज के लिए प्यार करती हूं, वह है हर चीज में बहुत आसान होना। यह चरित्र कुछ ऐसा ही है कि इससे प्यार हो जाए। यह सीखने के लिए भी बेहतर मौका रहा।'

    22:00 (IST)31 Jan 2020
    फिल्म देखकर पूजा बेदी हुईं इमोशनल

    ‘बहुत ही भावुक!!!! कलाकारों और परिवार के साथ जवानी जानेमन देखी। मैं हंसी, रोयी और भावनाओं से भर गई थी!!!! मेरी बच्ची को बड़े पर्दे पर देखने का क्या अद्भुत अहसास है। थैंक यू।’

    21:17 (IST)31 Jan 2020
    फिल्म का सबजेक्ट है यूनिक

    31 जनवरी को सैफ अली खान की फिल्म जवानी जानेमन रिलीज हो चुकी है। फिल्म में सैफ के अलावा तब्बू भी हैं। वहीं इसी फिल्म से पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं क्योंकि फिल्म का सब्जेक्ट कापी यूनिक और हटकर है। ऐसे में दर्शक फर्स्ट जे मॉर्निंग शो देखने पहुंच रहे हैं।

    19:40 (IST)31 Jan 2020
    फिल्म में चार चांद लगा रहै हैं डॉयलॉग

    इस फिल्म की कहानी काफी पसंद आ रही है। वहीं मजेदार डायलॉग्स फिल्म में चार चांद भी लगा रहे हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म हिट है। क्रिटिक्स भी फिल्म को अच्छे रिव्यूज दे रहे हैं। 5 में से फिल्म को 3.5 स्टार रेटिंग्स दिए जा रहे हैं। 

    18:43 (IST)31 Jan 2020
    टिया के किरदार में छाईं अलाया

    टिया के किरदार में अलाया पूरी तरह से जचती हैं। उनका आत्मविश्वास भरा परफॉर्मेंस देखकर कहीं नहीं लगता कि यह उनकी डेब्यू फिल्म है। आने वाले समय में अलाया से काफी उम्मीद की जा सकती है।

    18:00 (IST)31 Jan 2020
    नितिन कक्कड़ ने किया शानदार निर्देशन

    निर्देशक नितिन कक्कड़ ने इस कहानी को बहुत ही खूबसूरत ढंग से सुनहरे पर्दे पर उतारा है। बेवजह भावनाओं का तूफान ना करने की बजाय व्यावहारिकता और आज की प्रासंगिकता दोनों का ही ध्यान में रखा गया है। हर दृश्य पर उनकी पकड़ साफ नजर आती है।

    17:14 (IST)31 Jan 2020
    फिल्म की स्क्रीनिंग में सुपर कूल दिखीं अलाया

    डेब्यू फिल्म की स्क्रीनिंग में सुपर कूल दिखीं अलाया। अलाया की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।

    16:20 (IST)31 Jan 2020
    पूजा बेदी हुईं भावुक

    अलाया की एक्टिंग के बारे में पूजा ने ट्वीट कर अपने दिल की बात भी कही। उन्होंने लिखा बहुत ही भावुक। कलाकारों और परिवार के साथ जवानी जानेमन देखी। मैं हंसी, रोयी और भावनाओं से भर गई थी। मेरी बच्ची को बड़े पर्दे पर देखने का क्या अद्भुत अहसास है। थैंक यू।

    15:33 (IST)31 Jan 2020
    दर्शकों को पसंद आ रही है फिल्म

    इस फिल्म की कहानी काफी पसंद आ रही है। वहीं मजेदार डायलॉग्स फिल्म में चार चांद भी लगा रहे हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म हिट है। क्रिटिक्स भी फिल्म को अच्छे रिव्यूज दे रहे हैं। 5 में से फिल्म को 3.5 स्टार रेटिंग्स दिए जा रहे हैं। 

    14:46 (IST)31 Jan 2020
    अलाया ने बताया अपने किरदार के बारे में

    एक वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू के दौरान अलाया ने कहा कि फिल्म में मेरा किरदार ठीक वैसा ही है, जैसी मैं वास्तविक जीवन में हूं। एकदम आजाद, मेच्योर लेकिन थोड़ी लापरवाह भी। वह किसी को जज नहीं करती। वह लोगों को उस रूप में स्वीकार करती है, जैसे वे हैं।

    13:58 (IST)31 Jan 2020
    फिल्म दर्शकों को आई पसंद..

    एक फैन फिल्म जवानी जानेमन देख बोली ये फिल्म पिता और बेटी के रिलेशनशिप को खूबसूरती से दर्शाती है। वहीं फिल्म ये भी दिखाती है कि एक आदमी और उसकी एक किस हिसाबसे बदलती है। फिल्म में रिश्तों को वैसे ही कबूलने औऱ प्यार करने की अहमियत दर्शाता है। 

    13:35 (IST)31 Jan 2020
    'आलिया फर्नीचरवाला का काम जबरदस्त'

    फिल्म जवानी जानेमन में सैफ अली खान के यंग  लुकको काफी पसंद किया जा रहा है। फैंस फिल्म को लेकर कह रहेहैं कि ये फिल्म प्योर एंटरटेनमेंट है। आलिया की खूब तारीफें हो रही हैं। लोग कह रहे हैं कि आलिया का काम शानदार है। सैफ अली खान ने भी आलिया की तारीफ कर कहा था कि लग ही नहीं रहाकि आलिया पहली बार स्क्रीन पर आ रही हैं। 

    12:49 (IST)31 Jan 2020
    फिल्म देख क्या बोले क्रिटिक्स ...

    क्रिटिक रवींद्र के मुताबिक `जवानी जानेमन’ हंसाती है। खासकर मध्यांतर तक। उसके बाद हंसाते हंसाते खुद थकने लगती है। आखिर तक आते आते ये कुछ कुछ पकाऊ सी हो जाती है। फिल्म का मूल आइडिया आजकल की जिंदगी के उस पहलू को दिखाता है जिसमें मस्ती को जीवन सब कुछ मान लिया जाता है लेकिन फिर हकीकत और वास्तविकताएं जब सामने आने लगती है तो दिमाग का दही बनने लगता है।'

    11:47 (IST)31 Jan 2020
    हर तरफ हो रही सैफ के स्वैग की चर्चा

    फिल्म में सैफ अली खान एक बार फिर से काफी कूल मिजाज में नजर आ रहे हैं। सैफ अली खान की इससे पहले भीकई फिल्में आई हैं जिनमें सैफ का स्वैग देखने लायक है। सलमान नमसते, हम तुम,  तारा रमपम, जैसी कई फिल्मों में फ्लर्टी किरदार में दिखे जो कि स्क्रीन पर काफी क्यूट लगा। इस बार भी सैफ फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं। 

    10:36 (IST)31 Jan 2020
    जवानी जानेमन को मिले इतने स्टार..

    फिल्म रिव्यू की बात करें तो दर्शकों को इस फिल्म की कहानी काफी पसंद आ रही है। वहीं मजेदार डायलॉग्स फिल्म में चार चांद भी लगा रहे हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म हिट है। क्रिटिक्स भी फिल्म को अच्छे रिव्यूज दे रहे हैं। 5 में से फिल्म को 3.5 स्टार रेटिंग्स दिए जा रहे हैं। 

    10:13 (IST)31 Jan 2020
    आलिया फर्नीचरवाला के बारे में बोल पड़े सैफ अली खान

    सैफ अली खान ने आलिया फर्नीचरवाला के साथ इस फिल्म मे काम किया है। सैफ कहते हैं कि आलिया के साथ काम करके उन्हें बहुत अच्छा लगा। वह बताते हैं कि आलिया जोश से भरपूर हैं। वह काफी एनर्जेटिक हैं। 

    09:43 (IST)31 Jan 2020
    Jawaani Jaaneman Box Office: कमाई के मामले में कितनी दूर जाएगी सैफ अली खान की फिल्म

    वाशू भगनानी के बेटे जैकी भगनानी ने सैफ अली खान और जय शेवकरमानी के साथ मिलकर जवानी जानेमन बनाई है। करीब 30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को लेकर माना जा रहा है कि फिल्म ओपनिंग डे पर 3 करोड़ रुपए कमा सकती है। मेकिंग के अलावा फिल्म पर ऊपर से करीब 10 करोड़ रुपये का खर्च आया है। ऐसे में कैसा रहेगा इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस का हाल? जल्द ही पता चलेगा।

    09:36 (IST)31 Jan 2020
    'जवानी दीवानी' की स्क्रिप्ट में क्या था खास', बोल पड़े सैफ अली खान..

    सैफ ने फिल्म 'जवानी जानेमन’ को लेकर बताया कि उन्हें फिल्म में क्या खास लगा- ' दरअसल यह एक ऐसे पिता की कहानी है, जो रिश्तों में बंध कर अपनी आजादी और जवानी खराब नहीं करना चाहता है। इस कारण वह न सिर्फ अपनी शादीशुदा जिंदगी से दूर हो जाता है बल्कि अपनी एक बेटी को भी भुला देता है। उसकी यही बेटी करीबन सोलह से सतरह साल बाद उसको मिलती है तो उसे पता चलता है कि उसने क्या खोया है। सही मायने में कहूं तो मैं इसमें एक गैर जिम्मेदार पिता की भूमिका निभा रहा हूं।'

    09:32 (IST)31 Jan 2020
    क्या बोले Saif Ali Khan खुद अपनी फिल्म के बारे में..

    अपने अभिनय करिअर की शुरुआत 1993 में फिल्म ‘आशिक आवारा’ से  से करने वाले बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान बहुत सोच-समझ कर फिल्में साइन कर रहे हैं। आज सैफ की फिल्म ‘जवानी जानेमन’ रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर सैफ कहते हैं- ’ ये हल्की फुल्की घरेलू किस्म की रोमांटिक फिल्म है जिसमें कोई मारधाड़ या बड़ा सेट नहीं है। यह एक अमेरिकन फिल्म की रीमेक है। वैसे आज कल इस तरह की फिल्मों का भी दौर चल रहा है। दर्शकों को ऐसी फिल्मों में मजा आता है। लिहाजा हमने भी ऐसी फिल्म बनाने की कोशिश की है।'

    09:28 (IST)31 Jan 2020
    कुछ ही देर में सामने आएंगे फैंस के रिएक्शन, बताएंगे कैसी लगी 'जवानी जानेमन'

    जवानी जानेमन से पहले सैफ अली खान Tanhaji को लेकर सुर्खियों में रहे थे। इस फिल्म में उन्होंने निगेटिव रोल प्ले किया था। सैफ कीअदाकारी को इस फिल्म में बहुत वाह वाही मिली थी। क्या 'जवानी जानेमन' से भी सैफ अली खान ऐसे ही दर्शकों कै दिल जीतेंगी? कुछ देर में पता चलेगा जब फैंस के रिएक्शन सामने आएंगे। 

    09:20 (IST)31 Jan 2020
    सैफ अली खान और हिमेश में से किसकी फिल्म होगी हिट?

    सैफ अली खान की फिल्म के आगे सिंगर और एक्टर हिमेश रेशमिया की फिल्म हैप्पी हार्डी और हीर रिलीज हुई है। माना जा रहा है कि सैफ अली खान की फिल्म हिमेश की फिल्म के आगे काफी स्ट्रॉन्ग है। वहीं फैंस अपने अपने फेवरेट स्टार की फिल्म को बेस्ट बता रहे हैं। 

    09:16 (IST)31 Jan 2020
    'जवानी जानेमन' की कहानी अजब गजब..

    फिल्म की कहानी में बेटी अपने बाप को अपनी मां से मिलाती है तो माता पिता की आपस में झड़प हो जाती है। इससे वह काफी परेशान भी हो जाती है। आगे क्या होता है कहानी में क्या बेटी को उसके माता पिता का खोया प्यार मिलेगा? क्या वह कभी अपने माता पिता के साथ खुशी खुशी रह पाएगी? फिल्म देखना काफी इंट्रस्टिंग है। 

    09:03 (IST)31 Jan 2020
    Jawaani Jaaneman: कहानी है मसालेदार और ट्विस्ट से भरी..

    सैफ अली खान फिल्म में ऐसे आदमी का किरदार निभा रहे हैं जो कि दुनिया भर की मस्ती करता है, सीरियसनेस से उसका दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं है। वहीं वह जिंदगी में एंटरटेनमेंट और फन ही चाहता है। ऐसे में उसकी लााइफ में तब बड़ा मोड़ आता है जब उसे पता चलता है कि प्रेम का खेल खेलने के दौरान उसे एक बेटी भी हुई और वह अब उसके पास उसे ढूंढते हुए आ पहुंती है। अब वह उसे अपनी बेटी मानने से इनकार कर देता है। 

    08:59 (IST)31 Jan 2020
    सैफ की फिल्म का मॉर्निंग शो देखने पहुंच रहे फैंस

    31 जनवरी को सैफ अली खान की फिल्म जवानी जानेमन रिलीज हो चुकी है। फिल्म में सैफ के अलावा तब्बू भी हैं। वहीं इसी फिल्म से पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं क्योंकि फिल्म का सब्जेक्ट कापी यूनिक और हटकर है। ऐसे में दर्शक फर्स्ट जे मॉर्निंग शो देखने पहुंच रहे हैं।