Jawan Poster: शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘जवान’ से फिल्म की लीड एक्ट्रेस नयनतारा का लुक पोस्टर रिलीज हो गया है। किंग खान ने खुद अपने सोशल मीडिया पर ये पोस्टर शेयर किया है। फिल्म का जबसे प्रीव्यू रिलीज हुआ है तभी से फिल्म को लेकर चर्चा का बाजार गर्म हो गया। फिल्म की फीमेल पावर बहुत मजबूत है और यही वजह है कि गौरी खान को भी इस फिल्म का प्रीव्यू खूब पसंद आया।
फिल्म में साउथ एक्ट्रेस नयनतारा फीमेल लीड में हैं और और ‘जवान’ में उनका लुक काफी अपीलिंग है। आज दो नयनतारा का पोस्टर सामने आया है उसमें एक्ट्रेस का जबरदस्त एक्शन अवतार नजर आ रहा है। फैंस लंबे समय से फिल्म से जुड़ी एक एक डिटेल्स का वेट कर रहे थे ऐसे में उन्हें शाहरुख खान ने जब सरप्राइज दिया तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
नयनतारा के एक्शन अवतार का पोस्टर शेयर करते हुए जवान एक्टर शाहरुख खान ने कैप्शन में लिखा है, ”तूफान के आने से पहली की शांति।”
जवान के पोस्टर में नयनतारा का लुक देखकर लग रहा है कि वो फिल्म में हाई-ऑक्टेन एक्शन करती नजर आएंगी। पोस्टर में वो ब्लैक ड्रेस में हाथ में राइफल उठाए नजर आ रही हैं।
‘जवान’ रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति है। फिल्म का निर्देशन साउथ के मशहूर डायरेक्टर एटली ने किया है। फिल्म गौरी खान द्वारा निर्मित और गौरव वर्मा द्वारा सह-निर्मित है। ‘जवान’ 7 सितंबर 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी।