Nayanthara-Vignesh Shivan gets Romantic: साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा (Nayanthara) को हाल ही में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ (Jawan) में देखा गया। दोनों ही स्टार्स की कैमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। इसने दुनियाभर में 800 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। मेकर्स और शाहरुख मूवी की सफलता को सेलिब्रेट कर रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस नयनतारा एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। मगर इस बार वो अपनी निजि जिंदगी की वजह से सुर्खियों में हैं।
दरअसल, नयनतारा ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है। इसे उन्होंने हसबैंड विग्नेश शिवन के जन्मदिन के मौके पर शेयर किया है। फोटोज में एक्ट्रेस के साथ विग्नेश भी दिखाई दे रहे हैं। इसमें दोनों के बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है। लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही नयनतारा ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे। कहने और लिखने के लिए बहुत कुछ है। अगर मैंने शुरू किया तो मुझे नहीं लगता कि मैं खुद को रोक पाऊंगी। प्यार के रूप में आप मुझे मिले मेरा सौभाग्य है। आपके जैसा कोई नहीं है। मेरी जिंदगी में आने के लिए धन्यवाद। आप हर चीज में बेस्ट हैं। मैं दिल से प्रार्थना करती हूं कि आपको जिंदगी में सबकुछ मिले। आपके सारे सपने सच हों। आपको दुनिया की सारी खुशियां मिले। आई लव यू।’ इसके बाद लोगों ने भी इस पर खूब कमेंट्स किए हैं।
वहीं, अगर सोशल मीडिया पर सामने आई नयनतारा की फोटोज की बात की जाए तो इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि एक्ट्रेस पति विग्नेश शिवन के साथ रोमांटिक नजर आ रही हैं। दोनों ही व्हाइट अटायर में नजर आ रहे हैं। फोटोज में आप देख सकते हैं कि वो पति को कभी Kiss करते तो कभी उनकी बाहों में नजर आ रही हैं। नयनतारा, विग्नेश पर जमकर प्यार लुटा रही हैं। वो उन पर प्यार लुटाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं।
पिछले साल नयनतारा ने की थी शादी
आपको बता दें कि नयनतारा ने पिछले साल यानी कि विग्नेश शिवन के साथ शादी की थी। कपल ने 9 जून, 2022 को रीति रिवाजों के साथ शादी की थी। हालांकि, कपल के मुताबिक दोनों 6 साल पहले ही अपनी वेडिंग रजिस्टर कर ली थी। इसका खुलासा तब हुआ था, जब एक्ट्रेस पिछले साल शादी के 3 महीने बाद ही सरोगेसी से जुड़वां बच्चों की मां बन गई थीं। इस दौरान तमिल नाडु सरकार की ओर से इस पर जांच के आदेश दिए थे तो इस जांच में इसका खुलासा हुआ था।